सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने 78 हजारी की चोरी कर ली
Advertisement
नकद सहित सामान की चोरी, रोटी तक नहीं छोड़ी
सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने 78 हजारी की चोरी कर ली भवनाथपुर : रेलवे साइडिंग निवासी चलितर साह के घर में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर घर के अंदर से कपड़ा, बर्तन, गहना व नकदी समेत अन्य सामान लेकर चंपत हो गये. चोरी गये सामान में 30 हजार के जेवर, […]
भवनाथपुर : रेलवे साइडिंग निवासी चलितर साह के घर में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर घर के अंदर से कपड़ा, बर्तन, गहना व नकदी समेत अन्य सामान लेकर चंपत हो गये. चोरी गये सामान में 30 हजार के जेवर, नकद 48 हजार रुपये शामिल है. इस मामले में धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया है.
मंगलवार की सुबह चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिजनों से चोरी की घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पीड़ित परिजनों के अनुसार घर के सभी सदस्य सोमवार को खाना खाने के बाद सो गये थे.
तभी रात करीब 10 बजे रेलवे साइडिंग निवासी गुड्डू कुमार नामक व्यक्ति कुछ अज्ञात लोगों को उनके घर के पास से बोरा में भर कर सामान ले जाते देख वह दौड़ता हुआ उनके घर के पास पहुंचा, तो उनके घर के बाहर का दरवाजा खुला हुआ पाया. उसने आवाज देकर उनलोगों को जगाया.
इसके बाद घर के सभी सदस्य जग कर अपने-अपने सामान देखने लगे, तो पता चला कि घर से गहना, फूल के बर्तन और बक्सा तोड़कर उसमें रखे नकद गायब थे. यहां तक कि चोरों ने किचेन से खाने के बाद बचा हुआ रोटी भी चोरी कर ली. परिजनों ने बताया कि चोर घर के दरवाजे के बाहर लगी हुई टेंपो के ऊपर से चढ़ते हुए छत पर चढ़ घर के अंदर दाखिल हुए थे.
घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य दरवाजे से बाहर चले गये. चोरों ने चोरी के दो बक्सा, बर्तन आदि भी ले गये थे. सुबह खोजबीन में रेलवे लाइन के किनारे बर्तन व बक्सा फेंका हुआ मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement