श्रीबंशीधर नगर : गढ़वा जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में मंगलवार को अनुमंडल के मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रवींद्र कुमार पासवान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने को कहा.
उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. इस प्रतियोगिता में आठ टीमें शामिल हुईं. पहला मैच भवनाथपुर व मेराल के बीच खेला गया, जिसमें भवनाथपुर की टीम ने 23-21 से जीता. दूसरा मैच नगरऊंटारी व गढ़वा के बीच खेला गया. जिसमें नगरऊंटारी ने 36-30 से जीत हासिल किया.
सेमीफाइनल मैच भवनाथपुर व नगरऊंटारी के बीच खेला गया, जिसमें नगरऊंटारी 50-30 से जीता. दूसरा सेमीफाइनल मैच गढ़वा व रमना के बीच खेला गया, जिसमें गढ़वा ने 30-29 से मैच जीता. फाइनल मैच नगरऊंटारी व गढ़वा के बीच खेला गया, जिसमें नगरऊंटारी ने 40-36 से जीता और शील्ड पर कब्जा जमाया. मौके पर गढ़वा जिला कबड्डी संघ के सचिव अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.