श्री बंशीधर नगर : निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने मतदान के दौरान विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर मतदान का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदानकर्मियों को मतदान का रफ्तार बढ़ाने व बीएलओ को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. एसडीओ ने बूथ संख्या 242 पर बीएलओ मतदान केंद्र के पास खड़ा रहने पर उन्होंने तत्काल उसे मुख्य गेट पर रहने का निर्देश दिया.
एसडीओ ने बूथ पर एक वृद्ध महिला को देखते ही आगे बढ़कर उसे सहारा देकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया. दरअसल जंगीपुर की 95 वर्षीय बुजुर्ग महिला नसीमन बीबी मतदान केंद्र पर पहुंची थी. उसे मतदान केंद्र पर बने सीढ़ी पर उतरने में दिक्कत हो रही थी. उसे देख एसडीओ ने तत्काल महिला को सहारा देकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया. साथ ही सीधे उस महिला को मतदान कराने का निर्देश दिया.