गढ़वा : विधानसभा चुनाव 2019 के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत गढ़वा के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गुरुवार को स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ बच्चों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने 30 नवंबर को अपने परिवारवालों एवं पड़ोसियों को मतदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया.
बच्चों से प्रतियोगिता में चुनाव संबंधी प्रश्न पूछे गये़ प्रतियोगिता में पांच टीमों ने हिस्सा लिया़ इसमें अरावली, नीलगिरी, कंचनजंघा, शिवालिक एवं उदयगिरी टीम नाम दिया गया.
कंचनजंघा टीम जो कि कस्तूरबा गढ़वा की बच्चियों की टीम थी, उसकी ओर से सर्वाधिक सवालों के जवाब दिये गये़ उसे विजेता घोषित किया गया, जबकि नीलगिरी टीम जिसमें कौटिल्य एकेडमी के बच्चे शामिल थे, उसे उप विजेता घोषित किया गया़ दोनों टीमों को स्वीप कोषांग गढ़वा एवं जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.
कार्यक्रम में क्षमा प्रिया, सियाजानकी सिंह, विकास वर्मा, संतोष तिवारी, समर प्रकाश, डीपीएम शाहनवाज असगर, नेहा नूतन लकड़ा, कौशल कुमार, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे.