गढ़वा : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी हर्ष मंगला ने सभी राजनीतिक दलों को सार्वजनिक स्थानों से अपने-अपने बैनर, पोस्टर व होर्डिंग हटाने का निर्देश दिया है.
उन्होंने अधिसूचना जारी होने के 48 घंटे के अंदर सभी को इसका हर हाल में पालन करने को कहा है़ आचार संहिता लागू होने की सूचना के बाद जिला प्रशासन की ओर से भी समाहरणालय, अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय सहित आसपास में सरकारी होर्डिंग को भी हटा लिया गया है.
शुक्रवार की रात में जिला प्रशासन की ओर से अभियान चलाकर सभी स्थानों से सरकारी होर्डिंग जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री रघुवर दास आदि की तसवीर थी, सभी को हटा दिया गया़ उपायुक्त ने बताया कि इसका पालन नहीं करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी़