श्रीबंशीधर नगर : राजकीय मध्य विद्यालय चितविश्रा में गुरुवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में आयोजित हुई. इसमें रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. रन फॉर यूनिटी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक व समिति के लोग शामिल हुए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा सरदार पटेल दृढ़ इच्छाशक्ति के पराकाष्ठा के द्योतक थे. उन्होंने कहा कि भारतीय आजादी के बाद संपूर्ण भारत को अखंड गणराज्य बनाने में उनकी भूमिका अहम थी. इस अवसर पर बच्चों के बीच दौड़, भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया. इसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार, नरेंद्र श्रीवास्तव, रेणु देवी, प्रियंका पांडेय, सुशील कुमार पांडेय सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.