बंशीधर नगर : सूर्योपासना का महापर्व छठ व्रत को लेकर बुधवार को प्रभात क्लब व फ्रेंड्स रॉक ग्रुप ने संयुक्त रूप से सूर्य मंदिर परिसर स्थित छठ घाट पर सफाई अभियान चलाया. फ्रेंड्स रॉक ग्रुप के सदस्यों ने छठ घाट स्थित नदी की सफाई भी की गयी.
Advertisement
छठ घाट की सफाई की गयी
बंशीधर नगर : सूर्योपासना का महापर्व छठ व्रत को लेकर बुधवार को प्रभात क्लब व फ्रेंड्स रॉक ग्रुप ने संयुक्त रूप से सूर्य मंदिर परिसर स्थित छठ घाट पर सफाई अभियान चलाया. फ्रेंड्स रॉक ग्रुप के सदस्यों ने छठ घाट स्थित नदी की सफाई भी की गयी. इस अवसर पर प्रभात क्लब के अध्यक्ष हजारी […]
इस अवसर पर प्रभात क्लब के अध्यक्ष हजारी प्रसाद ने कहा कि विगत 52 वर्षों से प्रभात क्लब सूर्य मंदिर परिसर स्थित छठ घाट व परिसर की साफ-सफाई कराते रहा है. छठ परिसर में व्रत धारियों के स्नान के लिए कृत्रिम झरना, पूरे छठ परिक्षेत्र में रोशनी व ध्वनि की व्यवस्था किया जाता रहा है. क्लब के सदस्य पूरी सक्रियता के साथ इस कार्य में अपना सहयोग देते हैं.
इस मौके पर प्रभात क्लब के सचिव जयप्रकाश नारायण सिंह, अभय कुमार सोनी, विकास स्वदेशी, दीपक पटेल, गोविंद भगत, प्रदीप कुमार, कामेश्वर राम, नवीन कुमार, विकास भारद्वाज, प्रकाश कुमार, अविनाश कुमार, अमर सोनी, राहुल कुमार, अवध राम, रामनाथ राम, नंदू राम, राहुल कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement