27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अष्टमी से सुबह आठ बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद

गढ़वा : दशहरा त्योहार को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में पूजा पंडाल के संचालकों व विधि व्यवस्था से संबंधित पदाधिकारियों की एक बैठक हुई. बैठक में पूजा के दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि अष्टमी को सुबह आठ बजे से रात्रि नौ […]

गढ़वा : दशहरा त्योहार को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में पूजा पंडाल के संचालकों व विधि व्यवस्था से संबंधित पदाधिकारियों की एक बैठक हुई. बैठक में पूजा के दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि अष्टमी को सुबह आठ बजे से रात्रि नौ बजे तक बड़े व चौपहिया वाहनों का आवागमन बंद रखा जायेगा.

नवमी के दिन नौ बजे सुबह से लेकर 11 बजे रात तक सभी बड़ी गाड़ियों का प्रवेश शहर में वर्जित रहेगा. बैठक में एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि प्रत्येक पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए. साथ ही स्वयं सेवक आइकार्ड व ड्रेस के साथ सभी तरफ विधि व्यवस्था, भीड़-भाड़ आदि को नियंत्रण करने के लिये तैनात रहेंगे़ किसी भी प्रकार की अफवाह से बचते हुए संदिग्ध की सूचना तुरंत पुलिस को दे़. सभी पूजा पंडालों में बिजली की वायरिंग गुणवतापूर्ण होनी चाहिए. नगर परिषद की ओर से शहर के सभी पूजा पंडालों की सफाई करवाने को कहा गया़ प्रत्येक दिन दो-दो बार सफाई करायी जायेगी़ मुख्य पथ के गड्डों को भरने का भी निर्देश दिया गया़ बैठक में पूजा पंडालों में साउंड सिस्टम 40 से 60 डिसिबल से ज्यादा नहीं रखने के निर्देश दिये गये़ इसका पालन नहीं करने पर उसे जब्त कर लिया जायेगा.

दशमी को सभी मूर्ति विसर्जन का निर्देश
दशमी की रात नौ बजे तक सभी पूजा पंडाल के आयोजकों को मूर्ति विसर्जन कर लेने का निर्देश दिया गया़ नगर परिषद क्षेत्र के सभी मीट, मछली, मुर्गा दुकान एवं ठेला पर बेचनेवालों को पांच, छह व सात तारीख को दुकानें बंद रखने के निर्देश दिये गये़ बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी, एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी, बीडीओ जागो महतो, अंचलाधिकारी जेके मिश्रा, थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, सीटी मैनेजर नजीबुल्ला अंसारी, मुर्तुजा अंसारी, मनी मुकुट सोरेन, जेइ विनय कुमार, वार्ड पार्षद घनश्याम कुमार, पूजा पंडाल के पदाधिकारी पूरन तिवारी, उमेश कश्यप, मुरली श्याम सोनी, प्रदीप मिश्र, सत्य प्रकाश द्विवेदी, जितेंद्र सिंह, रविंद्र जायसवाल, अजय कुमार सोनी, ब्रजमोहन प्रसाद, अशोक कुमार गुप्ता, अजय ठाकुर, पंकज गुप्ता, दीनदयाल कुमार, अजीत कमलापुरी, हेमंत सोनी, शशिशेखर गुप्ता, कुंदन कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें