गढ़वा : गढ़वा जिले में हथिया नक्षत्र का प्रभाव पूरे नवरात्रि रहने की संभावना है. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा गढ़वा के पूर्वानुमान के मुताबिक, छह अक्तूबर यानी अष्टमी तक लगातार बारिश के संकेत हैं. अभी आकाश में लगातार बादल छाये रहेंगे और कमोबेश बारिश होती रहेगी. यद्यपि इस दौरान भारी बारिश का अनुमान नहीं हैं, लेकिन हर रोज बारिश होगी.
इससे किसानों के धान सहित सभी फसलों को लाभ पहुंचेगा. वहीं नवरात्रि के दौरान पूजा पंडालों में परेशानी बनी रहेगी. विशेषकर हर पंडाल में संध्याकालीन भजन, प्रवचन सहित विभिन्न प्रकार की होनेवाली सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों में परेशानी होगी. जिले में तीन अक्तूबर को 23 मिमी, चार अक्तूबर को 33 मिमी, पांच अक्तूबर को 13 मिमी तथा छह अक्तूबर को 18 मिमी वर्षा होगी. वर्षा का सिलसिला आगे नवमी और दशमी तक भी बने रहने की संभावना है. इसके कारण नवमी और दशहरा के सार्वजनिक कार्यक्रम करने में श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ सकती है.