गढ़वा : गुरुपद बाबा आरोग्य केंद्र भगवान महावराह पीठ श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा आश्रम मरहटिया में नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में धनबाद से आये प्रसिद्ध प्राकृतिक चिकित्सक वैद्य डागा जी ने 30 मरीजों का इलाज किया. शिविर में प्राकृतिक चिकित्सक ने दर्द संबंधित बीमारी का दर्द से ही उपचार किया. शिविर में विंढमगंज, मेरौनी, तरहसी, मेराल, मोहमदगंज, गढ़वा से काफी संख्या में लोग आये थे. इस दौरान शिविर में आये सभी लोगों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था आश्रम की ओर से किया गया था.
इस मौके पर वैद्य डागा ने बताया कि वे सावन के महीने में एक माह तक देवघर में कांवरियों का नि:शुल्क इलाज करते हैं. इस अवसर पर शिविर को सफल बमने में मंत्री सुरेंद्र चौबे, जगनारायण दुबे, संजीत मिश्रा, सुधीर तिवारी, रमेश राम, कुंदन कुमार, पुष्पा जायसवाल, उर्मिला देवी, पूनम सिंह सहित कई लोगों का नाम शामिल है़