गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के मेढ़नाकला गांव निवासी छोटेलाल चौधरी की पत्नी तेतरी देवी की मौत जहर खाने से हो गयी. घटना के संबंध में तेतरी देवी के पिता गढ़वा थाना क्षेत्र के गांगी गांव निवासी नागेश्वर चौधरी ने आरोप लगाया कि तेतरी देवी को उसके पति छोटेलाल चौधरी एवं ससुर बच्चन चौधरी बराबर उसके साथ घर छोड़कर भागने का दबाव बनाता रहता था़ इस दौरान उसके साथ मारपीट एवं गाली गलौज की जा रही थी.
पिता नागेश्वर चौधरी ने आवेदन में यह भी आरोप लगाया है कि मृतका के ससुर बच्चन चौधरी ने 17 अगस्त 2018 को तेतरी देवी के साथ दुष्कर्म किया था. इसके बाद गांव के लोगों द्वारा सुलह समझौता कराया गया था. लेकिन घर के सदस्यों द्वारा हमेशा उसके साथ गाली-गलौज एवं घर छोड़कर जाने की दबाव बनाया जा रहा था. इससे तंग होकर तेतरी देवी ने जहर खाया है.
उन्हें गांव के लोगों द्वारा रात के 12 बजे फोन पर कहा गया कि उनकी बेटी की स्थिति ठीक नहीं है. उसके बाद वे अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचे तो ससुराल के लोगों ने बताया कि उनकी लड़की को लेकर गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज कराने गये हुए थे़ वहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया़