हरिहरपुर(गढ़वा) : हरिहरपुर स्थित रपुरा गांव के शुक्लडीहा टोला में पैसा लेने गये दो युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. नंदलाल मेहता उर्फ आकाश (25) कंप्यूटर सेंटर का संचालक था.
पलामू जिले के सतबरवा स्थित रजडेरवा गांव के निवासी रूपनाथ मेहता का पुत्र था. नंदलाल के साथ गये नरसिंहपुर पथरा निवासी ओम श्रर्षिकेश उर्फ बिट्ट (30) की भी हत्या कर दी गयी. रविवार शाम दोनों युवक बाइक से शुक्लडीहा टोला गये थे.
दिवाकर व राहुल भी साथ थे. सभी शुक्लडीहा निवासी रामकयास यादव उर्फ अलियार के घर पहुंचे थे. रामकयास व उसके परिजनों ने घर के आंगन में नंदलाल व बिट्ट की हत्या कर दी. घटना के बाद रामकयास परिवार सहित घर से फरार है. हत्या के सिलसिले में नंदलाल की बहन सूर्यवंती देवी ने हरिहरपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
20 हजार कर्ज लिये थे : जानकारी के अनुसार, नंदलाल का गढ़वा काली स्थान के समीप जावा कंप्यूटर सेंटर है. यहां रामकयास की बेटी मंजू कुमारी पढ़ती थी. उस समय रामकयास जेल में बंद था. उसे छुड़ाने के लिए मंजू ने नंदलाल से 20 हजार रुपये लिये थे. पिता जब जेल से छूट गया, तो मंजू ने नंदलाल को फोन कर घर बुलाया था.
‘‘दोनों युवकों की हत्या में रामकयास के अलावे उसके दो साले बालरूप यादव व छोटू यादव भी शामिल थे. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
सिवेश प्रसाद सिंह, प्रभारी, हरिहरपुर ओपी