27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई पेड़ के नीचे, भवन में रहते हैं पशु

42 में 28 केंद्र टूटे-फूटे किराये के घर में संचालित हाल रमकंडा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों का रमकंडा (गढ़वा) : रमकंडा प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति काफी दयनीय है. प्रखंड में 42 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. जिसमें 28 केंद्र मिट्टी के टूट-फूटे किराये के घर में संचालित हो रहे हैं. प्रखंड आंगनबाड़ी केंद्र पर आनेवाले […]

42 में 28 केंद्र टूटे-फूटे किराये के घर में संचालित

हाल रमकंडा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों का

रमकंडा (गढ़वा) : रमकंडा प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति काफी दयनीय है. प्रखंड में 42 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. जिसमें 28 केंद्र मिट्टी के टूट-फूटे किराये के घर में संचालित हो रहे हैं. प्रखंड आंगनबाड़ी केंद्र पर आनेवाले बच्‍चों को पेड़ के नीचे पढ़ाया जाता है.

उनके लिए बनाये गये भवन मवेशियों का बसेरा बने हुए हैं. प्रखंड में कई सरकारी भवन बन कर तैयार हैं, लेकिन स्थिति जजर्र होती जा रही है. कुशवार आंगनबाड़ी केंद्र भवन के अभाव में सामुदायिक भवन में संचालित हो रहा है.

हरहे के कठमोहली टोला व बैरिया आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी स्कूल में संचालित किया जाता है. कुछ नये भवनों पर भू-स्वामियों का कब्जा है. कब्जा करनेवाले लोगों का कहना है कि जमीन देने के समय उन्हें कहा गया था कि इसके बदले उन्हें नौकरी दी जायेगी.

प्रखंड के रक्सी, रोहड़ा व सेमरटांड़ में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है. लेकिन ठेकेदारों ने वहां भी केंद्र बना दिया. इन कारणों से भवन की स्थिति जजर्र होती जा रही है. इस बारे में आंगनबाड़ी की सुपरवाइजर प्रभा देवी ने कहा कि बनाये गये आंगनबाड़ी भवन में केंद्र का संचालन किया जाता है. उन्होंने कहा कि मनमाने ढंग से संचालित हो रहे केंद्रों की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें