नगरऊंटारी : झारखंड को अकाल क्षेत्र घोषित कर सिंचाई के साधन का विस्तार सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम लिखे मांग पत्र अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा.
अनुमंडल कार्यालय के समक्ष आयोजित सभा को संबोधित करते जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला ने कहा कि पलामू प्रमंडल सहित पूरा प्रदेश अकाल की चपेट में है. विगत वर्ष सरकार गढ़वा जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने में टालमटोल करती रही. उन्होंने कहा कि अब तक 75 प्रतिशत धान की रोपनी हो जाता था, लेकिन इस वर्ष अभी खेतों में बीज डाले जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार पलामू प्रमंडल को पूरे झारखंड को अकाल क्षेत्र घोषित कर सिंचाई के साधनों का विस्तार करें. गणोश सिंह ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही बढ़ी महंगाई से देश की जनता परेशान है. भाजपा सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम जो मुनाफा देने वाला है, उसे बेचने व कॉरपोरेट जगत को शेयरदार बना रही है.
राज्य परिषद सदस्य राजकुमार राम ने कहा कि जनवितरण प्रणाली के राशन की कालाबाजारी रोकने में अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह विफल रही है. गरीब जनता कालाबाजारी के चावल को जब पकड़ती है तब प्रशासन द्वारा उसे गलत तरीके के मुकदमे में फंसाया जाता है.
सभा को देवी दयाल मेहता, राम नाथ उरांव, चैतू उरांव, शंकर पासवान आदि ने संबोधित किया. सभा के बाद छह सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम लिखे 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा.