श्रीबंशीधर नगर : प्रखंड के नरही व जासा गांव में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. साईं सेवा समिति वाराणसी द्वारा लगाये गये शिविर का उद्घाटन पंचायत की मुखिया संगीता श्रीवास्तव ने किया. इसमें 100 लोगों की जांच के बाद दवा का वितरण किया. इस मौके पर डॉ वाजिद अली व डॉ एके प्रजापति की टीम ने नेत्र जांच किया.
इस मौके पर मुखिया ने कहा कि उनलोगों के लिए नेत्र बहुत ही अनमोल है़ नेत्र बहुत ही कोमल व नाजुक अंग होता है़ इसलिए सभी लोगों को चाहिए कि वे अपनी आंखों को बचा कर रखे़ं सुदूर क्षेत्रों में शिविर लगाकर जांच करना अच्छी बात है. लोगों को इससे काफी सहूलियत मिली है. इस मौके पर संटू लाल, दिलीप जायसवाल, आशा जायसवाल, शकील अहमद, राजेश कुमार, विवेक सिंह, सोबरा बीबी, चमेली देवी, अनु श्रीवास्तव, संगीता देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.