गढ़वा : गढ़वा-नगरउंटारी मार्ग पर नामधारी कॉलेज के पास बुधवार की रात्रि टेंपो व हाइवा की टक्कर में नौ लोग घायल हो गये़ घायलों में गढ़वा थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव निवासी अवधेश राम, सुनील कुमार राम, अमित कुमार राम, प्रभु राम, बरकत अंसारी, प्रदीप कुमार राम, उमेश कुमार राम, रमेश राम एवं दिनेश राम शामिल है़.
इनमें गंभीर रूप से घायल अवधेश राम, सुशील राम, अमित, प्रभु राम को इलाज के लिये गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया.
घायल अवधेश राम ने बताया कि बुधवार की रात नौ बजे वे अपने घर छतरपुर से एक टेंपो पर सवार होकर रात्रि में सफाई के काम करने के लिये नगर परिषद कार्यालय आ रहे थे़ इसी दौरान नो एंट्री खुलने के कारण टेंपो को साइड में खड़ा कर दिया गया़ इस क्रम में हाइवा ट्रक ने टेंपो में धक्का मार दिया़ घटना के बाद गांव के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया़
टेंपो पलटने से एक घायल
गढ़वा : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के चपरी गांव निवासी विजय साव टेंपो पलटने से घायल हो गया है़ उसे इलाज के लिये गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है़ विजय साव अपने घर से कांडी थाना क्षेत्र के लमारी गांव अपने रिश्तेदार के यहां गया था़ वापस लौटने के दौरान सखवामोड़ के पास टेंपो पलट गया. इसमें चालक सहित दो लोग ही सवार थे़