अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर बच्चों को दी गयी जानकारी.
Advertisement
योग से शरीर रहता है स्वस्थ
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर बच्चों को दी गयी जानकारी. गढ़वा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर स्थानीय आरके पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत मंगलवार से की गयी. योग शिक्षक प्रदीप केसरी ने आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बनाये गये प्रोटोकॉल के अनुसार विद्यालय के बच्चों को योग की जानकारी […]
गढ़वा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर स्थानीय आरके पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत मंगलवार से की गयी. योग शिक्षक प्रदीप केसरी ने आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बनाये गये प्रोटोकॉल के अनुसार विद्यालय के बच्चों को योग की जानकारी देते हुए योग का प्रशिक्षण दिया. श्री केसरी ने बच्चों को विभिन्न आसन व प्राणायाम की जानकारी देते हुए उन्हें इसके लाभ के विषय में भी जानकारी दी. उन्होंने बच्चों को योग का अपने दिनचर्या में शामिल करने की अपील की. इस मौके पर विद्यालय के बच्चों के साथ सभी शिक्षक भी उपस्थित थे.
योग दिवस को लेकर तैयारी पूरी : कांडी. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजकीयकृत जमा दो उच्च विद्यालय कांडी के मैदान में योग का प्रखंडस्तरीय आयोजन किया जायेगा़ इसकी जानकारी देते हुए बीस सूत्री अध्यक्ष रामलाला दुबे ने कहा कि इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कांडी के बीडीअो गुलाम समदानी व अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय उपस्थित रहेंगे. जबकि प्रशिक्षण योग प्रशिक्षक अभिषेक कुमार मेहता व भारत स्वाभिमान के युवा अध्यक्ष अमरेश चंद्रा देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement