गढ़वा : गढ़वा शहर के लोगों को जाम जैसी समस्या से निजात दिलाने को लेकर अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिलते रहे हैं. आये दिन शहर के लोगों और इस रास्ते गुज़रनेवालों को जाम में फंसना उनकी नियति बन गयी है. शनिवार को भी सुबह शहर के बीच से गुजरी एनएच- 75 पर जाम लग गयी और इसमें लोग घंटों लोग जाम में फंसे रहे.
वहीं उस जाम में मरीज को ले जा रहा एक एंबुलेंस भी आधे घंटे से अधिक समय तक फंसा रहा. इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों के सगयोग से आधे घंटे बाद एंबुलेंस को वहां से निकाला गया. उल्लेखनीय है कि गढ़वा शहर में जाम की समस्या काफी पुरानी है. वजह है यह शहर तीन राज्यों छत्तीसगढ़, यूपी एवं बिहार की सीमाओं से लगा हुआ है. इस रास्ते बड़ी संख्या में यात्री के अलावा मालवाहक वाहनों का आना-जाना लगा रहता है तथा शहर के बीच से सड़क होने के कारण आये दिन लोगों को जाम से जूझना पड़ता है.