28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के बिना विकास नहीं : अनिमेष कुमार

गढ़वा : राष्ट्रीय प्रगति सेवा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अनिमेष कुमार रत्न ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ डंडई की समस्याओं को लेकर एक मोटर साइकिल रैली निकाली. जो मुख्य बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंच कर रैली एक सभा में तब्दील हो गयी. इस मौके पर अनिमेष रत्न ने कहा कि आज शिक्षा देश के […]

गढ़वा : राष्ट्रीय प्रगति सेवा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अनिमेष कुमार रत्न ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ डंडई की समस्याओं को लेकर एक मोटर साइकिल रैली निकाली. जो मुख्य बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंच कर रैली एक सभा में तब्दील हो गयी. इस मौके पर अनिमेष रत्न ने कहा कि आज शिक्षा देश के विकास का रीढ़ है.

शिक्षा के बल पर ही समाज को नये दिशा व दशा निर्धारित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस प्रखंड में एक भी व्यावसायिक कॉलेज नहीं है, जिससे गरीब विद्यार्थी व्यावसायिक शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. अबतक किसी भी जनप्रतिनिधि ने क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आवाज नहीं उठायी. केवल लाल कार्ड व बीपीएल कार्ड का झांसा देकर नेताओं द्वारा जनता को गुमराह किया जा रहा है.

कार्यक्रम के पश्चात राज्यपाल के नाम पांच सूत्री मांग पत्र बीडीओ को सौंप दी. इसमें डंडई में डिग्री कॉलेज खोलने, बीएड कॉलेज की स्थापना करने, पुस्तकालय व पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने एवं वृद्धावस्था पेंशन के लिए शिविर लगाने की मांग शामिल है. इस मौके पर मीडिया प्रभारी नागेंद्र विद्यार्थी, संजय भगत, आशुतोष रंजन वैद्य, ऋषिराज कुमार, रेयाज अंसारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में महफूज अंसारी, चुनमुन चौधरी, जवाहर प्रजापति, सुनील रवि, रतेंद्र कुमार, ओमप्रकाश यादव, शहीद अंसारी, सुरेंद्र यादव, ललन चौधरी, रामप्रवेश चौधरी, मुखलाल यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें