गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के परसाहा मोड़ के समीप मंगलवार की शाम अनियंत्रित होकर ट्राली समेत ट्रैक्टर नहर में गिर गया. इस घटना में मुरारी साह 65 वर्ष की मौत हो गयी. जबकि छह महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गये. मृतक मुरारी साह गढ़वा थाना क्षेत्र के गोढ़ेया गांव का रहने वाला बताया […]
गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के परसाहा मोड़ के समीप मंगलवार की शाम अनियंत्रित होकर ट्राली समेत ट्रैक्टर नहर में गिर गया. इस घटना में मुरारी साह 65 वर्ष की मौत हो गयी. जबकि छह महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गये. मृतक मुरारी साह गढ़वा थाना क्षेत्र के गोढ़ेया गांव का रहने वाला बताया गया.
जबकि घायलों में सदर थाना के करके गांव निवासी भरत भुइयां, उसकी पत्नी लालो देवी, रंका बौलिया के रामनाथ शर्मा की 14 वर्षीया पुत्री दीपा कुमारी, डंडा के सोमारू राम की पत्नी गीता देवी, डंडा मेढ़नवां टोला के सुरेंद्र राम, उसकी पत्नी रानी देवी, उसी गांव की प्रमीला देवी, सकेंद्र राम की पत्नी ललिता देवी तथा देवगुण चौधरी शामिल हैं. इस दुर्घटना में घायल लोग अन्नराज डैम से निकली नहर के पक्कीकरण कार्य में मजदूर के रूप में कार्यरत थे. दिन में कार्य समाप्त होने के बाद शाम को निर्माण कार्य में लगी कंपनी का ट्रैक्टर 12 मजदूरों को लेकर उन्हें घर पहुंचाने जा रहा था.
घायलों के अनुसार ट्रैक्टर को एक मजदूर चला रहा था, जबकि चालक बगल में बैठा हुआ था. इस बीच परसाहा मोड़ से रंका बौलिया की ओर जाने वाली सड़क में रवाना के समीप एक मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर नहर में पलट गया. घटनास्थल के आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया, जहां इलाज के दौरान मुरारी साह ने दम तोड़ दिया.
वहीं प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल गीता देवी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया. जबकि दीपा कुमारी, लालो देवी व भरत भुइयां को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. अन्य सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.