रमकंडा : शुक्रवार को रंका-गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने रमकंडा प्रखंड में भूमि संरक्षण विभाग से करीब 16-16 लाख रुपये की लागत से बनाये जाने वाले रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के बागेसोती व रकसी पंचायत के मुरली गांव में तालाब जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया. इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि प्रखंड के साथ ही पंचायत व टोलों का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है.
Advertisement
तालाब जीर्णोद्धार से सिंचाई सुविधा सुदृढ़ होगी: सत्येंद्रनाथ
रमकंडा : शुक्रवार को रंका-गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने रमकंडा प्रखंड में भूमि संरक्षण विभाग से करीब 16-16 लाख रुपये की लागत से बनाये जाने वाले रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के बागेसोती व रकसी पंचायत के मुरली गांव में तालाब जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया. इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने […]
भाजपा सरकार में हर गांव में विकास कार्य तेज गति से हो रहा है. सड़क, बिजली, पानी सहित ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं के निदान के लिए सरकार दर्जन भर योजनाएं चला रखी है. रमकंडा प्रखंड के उक्त दोनों तालाब के बन जाने से यहां के किसानों को खेतों की सिंचाई के साथ-साथ इस भीषण गर्मी में पशुओं को पानी पिलाने में सुविधा होगी.
वहीं तालाब के बन जाने से गांव का जलस्तर भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए वर्ष में पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की है. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर बनाया जा रहा है.
सरकार गरीबों के हित में बेहतर काम कर रही है. इसके साथ ही जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी रामाश्रय राम ने भी तालाब की उपयोगिता पर ग्रामीणों को जानकारी देते हुए प्रखंड क्षेत्र में अन्य तालाब योजनाओं की शुरुआत कर सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ करने की बात कही. इस दौरान विधायक ने प्रखंड के उदयपुर पंचायत अंतर्गत पुनदगा व तिलैयाटांड़ गांव पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं को जाना़ इस दौरान ग्रामीणों ने इस भीषण गर्मी में पेयजल के साथ ही पेंशन की समस्या से विधायक को अवगत कराया. इसके साथ ही तिलैयाटांड़ गांव के लोगों ने बिजली की व्यवस्था नहीं होने की बात कही.
ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद विधायक ने जल्द ही लोगों की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. इस मौके पर राजेश्वर बैठा, प्रवीण कुमार, गोपाल चौरसिया, अवधेश प्रसाद, विश्वनाथ मिस्त्री, प्रयाग सिंह, किशुनदेव सिंह, राकेश तिवारी, कपिल सिंह, सुरेन राय, मुन्ना राम, अरुण सिंह, सोहन सिंह, कपिल सिंह, छठनी देवी, लीलावती देवी, धनपतिया देवी, राजकली देवी सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement