कांडी(गढ़वा) : कांडी बाजार में अधूरे पड़े बिजली सब स्टेशन को पूरा कराने की मांग को लेकर जदयू ने धरना दिया. धरना में मुख्य अतिथि के रूप में छतरपुर की विधायक सुधा चौधरी उपस्थित थे. जदयू के विश्रमपुर विधानसभा प्रभारी कमलेश पाठक के नेतृत्व में आयोजित एक दिवसीय धरना को संबोधित करते हुए सुधा चौधरी ने कहा कि सब स्टेशन को पूरा कराने का प्रयास किया जायेगा.
इसके लिए जीएम व सीएनबी रांची को एक ज्ञापन सौंपा जायेगा. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर वे विधानसभा में आवाज उठायेगी. कमलेश पाठक ने कहा कि सब स्टेशन को चालू कराने के लिये जरूरत पड़ी तो व्यापक जन आंदोलन किया जायेगा. सरकार को बाध्य होकर सब स्टेशन चालू करना होगा. इस मौके पर जहरूद्दीन अंसारी, नीरज कुमार दुबे, सुरेश साव, अरुण कुमार, शैलेंद्र शर्मा, छोटेलाल आदि उपस्थित थे.