कांडी : कांडी प्रखंड क्षेत्र में ईद-उल-फितर का त्योहार शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया. इस अवसर पर मुसलिम धर्मावलंबियों ने प्रखंड के विभिन्न ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की़ प्रखंड में करीब 10 ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गयी.
Advertisement
धूमधाम से मनी ईद
कांडी : कांडी प्रखंड क्षेत्र में ईद-उल-फितर का त्योहार शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया. इस अवसर पर मुसलिम धर्मावलंबियों ने प्रखंड के विभिन्न ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की़ प्रखंड में करीब 10 ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गयी. कांडी ईदगाह में मौलाना अब्दुल मजीद, पतिला में मौलाना हाफिज असगर […]
कांडी ईदगाह में मौलाना अब्दुल मजीद, पतिला में मौलाना हाफिज असगर नूरानी, जमुआ में मौलाना हाफिज खेतान, सड़की में मौलाना हाफिज कयामुद्दीन मुस्तफा, घटहुआ कला में हाफिज सफायत, सोनपुरा में मौलवी इमामुद्दीन खान, बत्तो में मौलवी हाफिज हारून, कुरकुटा में हाफिजकारी गुलाम नबी तथा अधौरा ईदगाह में मौलाना हाफिज इमामुद्दीन ने नमाज अदा करायी.
इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी़ छोटे बच्चों के बीच ईद को लेकर खासा उत्साह देखा गया़ मौसम में ज्यादा गर्मी को देखते हुए सुबह आठ बजे से ही सभी ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गयी.
इस अवसर पर हाजी आबिद हुसैन, हातिम खलीफा, मुर्तुजा अंसारी, जमील खान, नूरे आलम, अमजद हुसैन, पाले खान, तनवीर आलम, करार हुसैन, उप मुखिया अजीज अंसारी, शाहिद हुसैन, इसराइल अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी, हकीम अंसारी, अजीज अंसारी, खुर्शीद आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement