बंशीघर नगर : नगरऊंटारी में बिगड़ी बिजली व्यवस्था के खिलाफ आज बंशीधर नगर के ब्लॉक स्थित अनशन शुरू कर दिया गया है. भवनाथपुर के युवा समाजसेवी नित्यानंद पाठक ने कहा कि जब तक निर्धारित रोस्टर के अनुसार नगर उंटारी को 12 घंटे बिजली नहीं दी जायेगी, तब तक मेरा अनशन जारी रहेगा.
क्योंकि गरीब किसान लोगों को आज बिजली आपूर्ति नहीं रहने के कारण फसल बर्बाद हो गये. जबकि इसकी सूचना नगर बिजली विभाग के एसडीओ सुभाष कुमार, जेइ शिवम पांडे को दिया जा चुका है. उन्होंने आश्वासन भी दिया था कि नगर में बिजली चार घंटे मिलेगी, जबकि नगरऊंटारी में अच्छे से दो घंटे बिजली नहीं मिल रही है.
मौके पर समाजसेवी मंटू पांडेय,राजीव कमलापुरी,शुबोधकांत पाठक,राहुल कनौजिया,जितेंद्र पाठक,उमेश मेहता, अमरीश गुप्ता रोशन सिंह पंकज सिंह चंद्र प्रकाश यादव के साथ अन्य लोग इस आंदोलन में शामिल है.