कांडी : कांडी थाना क्षेत्र के मझिआंव-सुंडीपुर मार्ग स्थित राणाडीह गांव में मोहम्मदगंज से कांडी जा रही कमांडर सवारी गाड़ी पलटने से उस पर सवार लोग घायल हो गये़ घटना सोमवार की नौ बजे की है.
घटना के संबंध में कमांडर सवार यात्रियों ने कहा कि राणाडीह गांव में ईंट भट्टा के पास कमांडर को ओवर टेक कर रही टेंपो को बचाने के दौरान कमांडर रोड के बायीं तरफ एक बिजली के पोल से टकराकर पलट गयी़ इसके बाद कमांडर सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी़ घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी यात्रियों को गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाला गया तथा घायल लोगों को इलाज के लिए भेजा गया़