डेंगू के रक्त की जांच रिम्स, पीएमसीएच धनबाद व एमजीएम जमशेदपुर में नि:शुल्क में की जाती है़
Advertisement
जहां पानी का ठहराव होगा, वहां डेंगू मच्छर पनपेगा
डेंगू के रक्त की जांच रिम्स, पीएमसीएच धनबाद व एमजीएम जमशेदपुर में नि:शुल्क में की जाती है़ गढ़वा : जिला स्वास्थ्य समिति व मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल गढ़वा के ओपीडी परिसर में में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान आम लोगों को डेंगू […]
गढ़वा : जिला स्वास्थ्य समिति व मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल गढ़वा के ओपीडी परिसर में में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान आम लोगों को डेंगू के बारे में जानकारी देने से संबंधित विचार-विमर्श किया गया़ कार्यशाला में डेंगू की पहचान कैसे करनी है और डेंगू का उपचार कैसे करना है तथा डेंगू से बचने के उपाय व नियंत्रण पर विस्तार से जानकारी दी गयी.
कार्यशाला में डॉ अनिल कुमार ने कहा कि जहां पानी का ठहराव होगा, वहां डेंगू मच्छर पनपता है. डेंगू के मच्छर साफ पानी में ही पनपते है़ं ऐसे में सबसे जरूरी है कि पानी को कहीं भी ठहरने ना दे़ं इसके लिये विशेष रूप से कूलर में, टायरों में एवं खाली पड़े बर्तनों, छत के ऊपर पानी टंकी आदि में पानी को जमने न दे़.
पानी जमने के वजह से ही एडीज मच्छर वहां अपने अंडे देते हैं और वहीं से डेंगू के मच्छर पनपते है़ं डेंगू के लक्षण के बारे में उन्होंने बताया कि तेज बुखार, तेज सिर दर्द, जोड़ों व मांसपेशियों में दर्द, नाक बहना एवं उल्टी होना डेंगू के खास लक्षण है़. डॉ मोनाजिर अंसारी ने बताया कि डेंगू के रक्त की जांच रिम्स, पीएमसीएच धनबाद व एमजीएम जमशेदपुर में नि:शुल्क में की जाती है़ उन्होंने मच्छरों के लारवा को नष्ट करने के लिए उपाय बताये. इस मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ जेपी सिंह, सदर उपाधीक्षक डॉ अमित कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement