गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के संग्रहे गांव निवासी ईंट भट्ठा मजदूर विनोद बिंद ( 45) की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गयी है़ परिजन विनोद बिंद की हत्या किये जाने की आशंका जता रहे है़.
इस मामले को लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये शव अस्पताल लाये जाने पर आक्रोशित परिजनों ने गुरुवार को करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की वजह से एनएच-75 पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहा़ बाद में पुलिस पदाधिकारियों ने समझा-बुझाकर मामला को शांत कराते हुए जाम हटाया.
परिजनों ने आशंका जतायी है कि बिनोद बिंद ने ईंट भट्ठा में काम करने के लिये अग्रिम मजदूरी के रूप में 20 हजार रुपये लिये थे और काम नहीं किया था. इसी को लेकर उसका विवाद हुआ था़ परिजनों ने हत्या के इस मामले में कांडी थाना क्षेत्र के भंडरिया गांव स्थित एक ईंट भट्ठा के मेठ सह मजदूर लखन, दिलीप व शिवपूजन बिंद के संलिप्त होने की संभावना जतायी है.
उल्लेखनीय है कि विनोद बिंद कांडी प्रखंड के भंडरिया स्थित मुन्ना सिंह के ईंट भट्ठे पर काम करता था. इसी गांव के निकट कांडी थाना क्षेत्र के सोहगाड़ा उवि स्कूल के बगल में बुधवार की शाम देर शाम को उसका शव मिला था. शव मिलने के तत्काल उसकी पहचान नहीं हो सकी थी़ बाद में एक मजदूर ने उसकी शिनाख्त की और घरवालों को विनोद के शव के बारे में सूचना दी.
सूचना के बाद विनोद बिंद का पुत्र जीतेंद्र बिंद व अन्य रिश्तेदारों ने रात में ही वहां जाकर शव की पहचान की. पुलिस ने गुरुवार की सुबह में उसके शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा. यहां नवादा, संग्रहे आदि गांव के काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये तथा शव को बीच सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया.
मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडरिया गांव में मुन्ना सिंह के ईंट भट्ठा पर मजदूर के रूप में कार्य करते थे़ वहां मेठ के माध्यम से एडवांस रुपये लिये थे. कुछ दिन काम करने के बाद वे जरूरी कार्य से घर आ गये थे.
इस पर मंगलवार को भट्ठा पर काम करनेवाले लखन, दिलीप व शिवपूजन बिंद उसके घर आकर एडवांस में लिये रुपये को वापस मांगने लगे़, तब विनोद ने अपने बेटे की शादी के बाद काम करके पैसा चुकता कर देने की बात कही थी. इसको लेकर शिवपूजन व उसके साथ आये लोगों ने ईंट भट्ठा मालिक से बात कराने की बात कहकर घर से विनोद को लेकर गये. इसके बाद उसका शव बरामद हुआ है.