भवनाथपुर : चपरी पंचायत के मुसकैनिया पहाड़ के समीप मुसहर टोली में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगने से आधा दर्जन मुसहर का घर जल कर राख हो गया. इसमे शिवनाथ मुसहर, सुनील मुसहर, सकेंद्र मुसहर व महंगू मुसहर के नाम शामिल है. घटना मंगलवार कि दोपहर की है़ अगलगी की इस घटना में घर के किसी सदस्य को तो क्षति नहीं पहुंचा, लेकिन तीन घरों में रखे हुआ सामान जल कर राख हो गये. घटना के संबंध में सुनील मुसहर व सकेंद्र मुसहर ने बताया कि परिवार के लोग दोपहर में खाना खाकर आराम कर रहे थे.
इसी दौरान अचानक हाई वोल्टेज आने से विद्युत विभाग द्वारा घरों में लगायी गये बोर्ड में आग पकड़ लिया तथा देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गया़ इससे घरों में रखे हुए अन्य सामान के अलावा आधार कार्ड, पहचान पत्र, प्रखंड स्तर से मिला हुआ तिरपाल जलकर राख हो गया.