गढ़वा : लियो क्लब ऑफ गढ़वा ज्ञान गंगा की ओर से बढ़ती गर्मी को देखते हुए गढ़वा शहर के चिनिया रोड में ज्ञान गंगा कोचिंग के पास राहगीरों को पानी पिलाकर पनशाला का उद्घाटन किया गया. लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन के जोन चेयर पर्सन अमित कुमार ने कहा कि इस तपती धूप में राहगीरों के लिए पनशाला खोलना बहुत ही सराहनीय काम है.
नीरज कुमार ने कहा कि इस गर्मी में लियो क्लब के बच्चों ने जो कार्य किया है वह बहुत ही सराहनीय है. मौके पर उपस्थित लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन के अमित कुमार, नीरज कुमार, ज्ञान गंगा अध्यक्ष अनुप कुमार, अनमोल, मयंक, लकी, खुशबू ,स्मृती, संजना तथा ज्ञान गंगा कोचिंग के शिक्षक शैलेंद्र कुमार उपस्थित थे.