गढ़वा : अपर समाहर्ता संजय कुमार ने राजस्व वसूली को लेकर सभी अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में नगरऊंटारी एसडीओ अरुण कुमार एक्का तथा गढ़वा के प्रभारी एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे. बैठक में अपर समाहर्ता ने सभी अंचलाधिकारियों को जुलाई माह तक लक्ष्य का 20 प्रतिशत राजस्व वसूली करने के निर्देश दिये हैं.
सरकारी भवनों के निर्माण के लिये भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया अभीतक लंबित रहने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने थाना भवन, आरसेटी, महिला कॉलेज एवं प्रखंड कार्यालय भवनों के निर्माण के लिए अगली बैठक के पूर्व संबंधित अंचलाधिकारियों को भूमि हस्तांतरण से संबंधित प्रक्रिया पूरा कर लेने का हिदायत दिया. जिले में नाव घाटों से संबंधित सैरात की समीक्षा करते हुए अपर समाहर्ता ने कहा कि गैर लाभकारी अथवा मृतप्राय: हो चुके नाव घाट की सूची तैयार कर जमा करें. एनआरएमपी के तहत नये सर्वे के अनुसार खतियान तैयार करने तथा भूमिहीनों को बंदोबस्ती परचा देने हेतु 15 अगस्त के पूर्व सूची बना लेने का निर्देश दिया है.
इसी तरह दाखिल खारिज,खासमहाल, डीसी बिल एवं आम जनता के द्वारा विविध जांच प्रतिवेदन पर भी चर्चा करते हुए लंबित मामलों को त्वरित निष्पादन के निर्देश दिये हैं. बैठक में सूचना अधिकार से संबंधित मामलों की समीक्षा भी करते हुए संबंधित आवेदनों के ससमय निष्पादन पर बल दिया गया. बैठक में गढ़वा सीओ अंजना दास, भंडरिया के सुधीर प्रसाद सहित विभिन्न अंचलों के अंचलाधिकारी एवं अंचल निरीक्षकों ने हिस्सा लिया.