13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का लिया जायजा

कांडी : जिला कृषि पदाधिकारी लक्ष्मण उरांव ने बुधवार को ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया़ इस मौके पर उनके साथ सीओ राकेश सहाय भी थे. जिला कृषि पदाधिकारी ने प्रखंड के बलियारी, पतरिया व डुमरसोता पंचायत के विभिन्न गांव का दौरा कर ओलावृष्टि से हुई फसल के नुकसान का अवलोकन किया. […]

कांडी : जिला कृषि पदाधिकारी लक्ष्मण उरांव ने बुधवार को ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया़ इस मौके पर उनके साथ सीओ राकेश सहाय भी थे. जिला कृषि पदाधिकारी ने प्रखंड के बलियारी, पतरिया व डुमरसोता पंचायत के विभिन्न गांव का दौरा कर ओलावृष्टि से हुई फसल के नुकसान का अवलोकन किया.

उन्होंने बलियारी पंचायत के सोनपुरा, बुनियाद बिगहा, बरवाडीह, चंद्रपुरा गांव के दौरे के क्रम में कहा कि इस पंचायत में गेंहू का नुकसान 40 प्रतिशत तथा सब्जी का नुकसान शत प्रतिशत है. जबकि सरसों व चना की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है़ बुनियाद बिगहा के किसान अंबिका मेहता के खेत में लगे पटल की फसल का अवलोकन करने के दौरान बताया गया कि उनकी पूरी खेती बर्बाद हो गयी है़.
किसान भोला मेहता ने कृषि पदाधिकारी से मांग किया कि प्रखंड के किसानों को ओल व अदरख की फसल लगाने के लिये बीज दिया जाये़ पतरिया पंचायत के चौकड़ी, सड़की, मिश्रौलिया आदि गांव के दौरे के क्रम में फसलों का काफी नुकसान देखने को मिला़ इस पंचायत में 80 से 90 प्रतिशत तक फसल क्षति हुआ है़.
डुमरसोता गांव के गोरख मेहता ने बताया कि उनका मुर्गी फार्म ओलावृष्टि से बर्बाद हो गयी है़ उनके यहां की 1500 मुर्गियों मर गयी है़ं कृषि पदाधिकारी श्री उरांव ने किसानों से कहा कि डुमरसोता पंचायत के गांवों में काफी नुकसान हुआ है़. उन्होंने कांडी सीओ को निर्देश दिया कि ओलावृष्टि से प्रभावित सभी गांवों का सर्वे कराकर किसानों से आवेदन लेकर जिला कार्यालय को मुआवजा के लिए जल्द भेजे दे़ं उन्होंने बताया कि 33 प्रतिशत से कम नुकसान का आपदा प्रबंधन संज्ञान नहीं लेता़ सभी किसान जल्द से जल्द नुकसान का आवेदन अंचल कार्यालय में दे़ं
इस मौके पर डुमरसोता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमाकांत मेहता, बलियारी के सत्येंद्र साह, पतरिया के मनोज चंचल, गाड़ाखुर्द के नीरज सिंह, किसान भोला मेहता, संजय मेहता, राकेश मेहता, राजदेव मेहता, अखिलेश मेहता, युगल साह, गणेश सिंह, कामेश्वर साह, बिगन साह, हरिशंकर गुप्ता, विनोद दुबे, भीखारी मियां, कृष्णा गुप्ता, कामेश्वर मेहता, लक्ष्मण मेहता, सतेंद्र नारायण दुबे, बेचन मिंया, कन्हाई मेहता, रामप्रवेश बैठा, देवराज ठाकुर, नन्हकू चंद्रवंशी, मनमोहन मेहता, राममणि तिवारी, अरुण दुबे आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें