गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के उड़सुगी गांव में शुक्रवार की रात्रि रामनिवास शुक्ला के घर से सात लाख रुपये का सोने का गहना, चांदी का सामान व दो लाख नकद की चोरी हो गयी. चोरों ने शुक्ला के घर में ताला तोड़ कर यह चोरी की है. रामनिवास शुक्ला को इसकी जानकारी रविवार को […]
गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के उड़सुगी गांव में शुक्रवार की रात्रि रामनिवास शुक्ला के घर से सात लाख रुपये का सोने का गहना, चांदी का सामान व दो लाख नकद की चोरी हो गयी. चोरों ने शुक्ला के घर में ताला तोड़ कर यह चोरी की है. रामनिवास शुक्ला को इसकी जानकारी रविवार को मिली. इस संबंध में जानकारी देते हुए रामनिवास शुक्ला की पत्नी सुमन देवी ने बताया कि चोरी के दिन घर पर कोई नहीं था.
घर के सारे लोग रांची गये हुए थे. रविवार को जब उनके भाई प्रमोद तिवारी अपने एक दोस्त के घर उड़सुगी जा रहे थे, इसी दौरान उनकी नजर घर पर पड़ी. उन्होंने घर का ताला टूटा हुआ देखा तो उन्हें संदेह हुआ कि घर का ताला कैसे टूट कर लटका हुआ है.
प्रमोद ने अंदर जाकर देखा, तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. उसके बाद प्रमोद ने घटना की जानकारी अपनी बहन सुमन को दिया. सूचना मिलने के बाद घर के लोग शाम करीब छह बजे उड़सुगी गांव अपने घर पर पहुंचे, तो घर में सोने का जेवर एवं नगद रखा पैसा आदि सामान गायब था. आलमीरा का ताला टूटा हुआ था. चोरों ने घटना को अंजाम देने के लिये टांगी एवं रॉड का इस्तेमाल किया था.
घर के दरवाजे की स्थिति को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने दरवाजे को टांगी से काटकर घर के अंदर प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके पश्चात पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. बताया गया कि उस घर से इसके पूर्व एक स्कूटी की भी चोरी हुई थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
चोरों का जल्द पता लग जायेगा : थाना प्रभारी
इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घर के लोग घर बंद करके रांची इलाज कराने के लिये गये हुए थे. इसी दौरान उसके घर में चोरी की घटना हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. चोर जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.