मझिआंव(गढ़वा) : झाविमो प्रखंड कार्यालय पर पार्टी के उद्योग मंच के केंद्रीय महासचिव सह विश्रमपुर विधानसभा प्रभारी ब्रrादेव प्रसाद ने एक प्रेस वार्ता कर कहा है कि महंगाई व भ्रष्टाचार से गरीबों का जीना मुहाल हो गया है. उन्होंने कहा कि महंगाई व भ्रष्टाचार चरम पर है. आलू-प्याज, डीजल, पेट्रोल, गैस सहित गरीबों के उपयोग में आनेवाले सभी वस्तुओं के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि हुई है.
भाजपा ने लोगों को छलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में भी भय का माहौल है. दो वर्ष के भीतर झारखंड में 5000 हत्या, 2300 बलात्कार, 3250 अपहरण, 19 हजार चोरी, 1350 लूट तथा 850 नक्सली घटनाएं हो चुकी हैं. राज्य की हेमंत सरकार हर मोरचे पर विफल है. उन्होंने कहा कि कई वर्षों से लंबित मझि आंव सकरकोनी व कांडी का बिजली सब स्टेशन चालू नहीं किया गया है. सरकार के अकर्मण्यता के कारण बिजली की स्थिति काफी खराब है. बीपीएलधारकों को राशन 21 किलो से घटा कर 11 किलो कर दी गयी.
अभी तक किसानों को अनुदानित दर पर खाद-बीज नहीं मिल सका है. केसीसी ऋण में बिचौलियों द्वारा राशि ली जा रही है. उपरोक्त समस्याओं को लेकर झाविमो द्वारा सात जुलाई को गढ़वा समाहरणालय पर धरना दिया जायेगा. प्रेसवार्ता में विजय कमलापुरी, मनोज पांडेय, नूर मोहम्मद खलीफा, अशफाक अंसारी, कुसुम देवी, राधा देवी, मानकुंवर देवी, नजमुद्दीन अंसारी, राजेंद्र राम, महेंद्र कालिया आदि उपस्थित थे.