हरिहरपुर : हरिहरपुर ओपी क्षेत्र कांडी -पाचाडुमर मुख्य पथ पर हरिहरपुर गांव के सपही बीहडा के समीप गुरुवार को एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गयी़ मृतका प्रमनी कुंवर लोहरगड़ा गांव की रहनेवाली थी.
घटना के बाद मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने दो घंटे तक शव को रोके रखा. जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक ट्रैक्टर ईंट लेकर आ रहा था. इसी दौरान उक्त महिला उक्त ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी.
इसमें महिला का सिर पूरी तरह कुचल गया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच कर मुआवजे की मांग करने लगे़ इसी बीच ओपी प्रभारी रामचंद्र सिंह व एसआइ गुप्तेश्वर सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव व ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया. इस मौके पर लोहरगड़ा के मुखिया विनोद कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया.