गढ़वा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गढ़वा हर्ष मंगला ने लोकसभा चुनाव 2019 को शांतिपूर्ण व पारदर्शी कराये जाने को लेकर विभिन्न कोषांग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की़ बैठक में गढ़वा जिला के कुल 1171 बूथों में से विभिन्न प्रखंडों में कुल 67 शैडो एरिया के तहत मतदान केंद्र को चिह्नित किया गया.
इसमें रंका प्रखंड के चार चिनिया प्रखंड के 27, रमकंडा प्रखंड के छह, बिशनपुरा प्रखंड के चार, धुरकी प्रखंड में दो, भवनाथपुर प्रखंड में 12 तथा बरगड़ एवं भंडरिया प्रखंड को मिलाकर 12 बूथों को शैडो एरिया के रूप में में चिह्नित किया गया़ साथ ही जिले के विभिन्न प्रखंडों में शैडो एरिया में पड़नेवाले मतदान केंद्रों के बारे में चर्चा की गयी.
बैठक में उपायुक्त ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों से इन शैडो एरिया में सफलतापूर्वक ज्यादा से ज्यादा लोगों का मतदान कराने से संबंधित विचार-विमर्श किया गया़ इससे संबंधित प्रतिवेदन भी जमा करने को कहा गया.
प्रखंड विकास पदाधिकारियों को शैडो एरिया में सूचना प्राप्त करने के लिये एक रनर रखने तथा उनकी सहायता हेतु एक सहायक रखने का निर्देश दिया गया़ संबंधित रनर को नेटवर्क जोन में रहने का निर्देश दिया गया़ साथ ही कहा गया कि यदि वे किसी कारणवश स्वयं नेटवर्क जोन में नहीं रह सके, तो अपने सहायक को जरूरत नेटवर्क जोन में रखे़ं
दिव्यांगों को घर से लाने व पहुंचाने की व्यवस्था होगी: बैठक में दिव्यांग मतदाताओं का शत-प्रतिशत मतदान कराने को लेकर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कहा कि सभी दिव्यांग मतदाताओं के लिए ह्वील चेयर और गाड़ी की व्यवस्था मतदान से पहले ही सुनिश्चित करे़. दिव्यांग मतदाता बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए उनको घर से लाने व वापस घर तक छोड़ने का इंतजाम भी प्रखंड विकास पदाधिकारी स्तर से करने का निर्देश दिया गया.
सभी मतदान केंद्रों पर रैंप की उपलब्धता की समीक्षा भी की गयी़ इसके साथ ही सभी प्रखंडों के रूट चार्ट की उपायुक्त ने जानकारी ली़ इस मौके पर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी रंका संजय पांडेय, श्रीवंशीधर नगर के अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, प्रखंड विकास पदाधिकारी रंका मो परवेज के अलावा चिनिया, रमकंडा, केतार, विशुनपुरा, धुरकी व भंडरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.