गढ़वा : शहर के कचहरी रोड स्थित डॉ पूर्णिंदू विमल के निजी क्लिनिक पर ग्रामीणों ने गुरुवार को हंगामा किया. इस संबंध में बिशुनपुर बाजार निवासी मिथिलेश प्रसाद गुप्ता के पुत्र अजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि बिशुनपुरा बाजार निवासी मिथलेश प्रसाद गुप्ता को आंख का इलाज करने के लिए डॉ पूर्णेंदू विमल के यहां लाया गया था़, जहां चिकित्सक ने उसे लेंस का ऑपरेशन करने की बात कही़ दिसंबर माह में 27000 रुपये लेकर दवा एवं ऑपरेशन कर लेंस लगाया गया.
लेंस लगाने के आठ दिन बाद ही उसकी आंख की रोशनी कम होने लगी़. इसी दौरान उसके परिजन मिथलेश प्रसाद गुप्ता को लेकर गढवा पहुंचे, जहां पूर्णेंदू विमल के क्लिनिक में जाकर जब चिकित्सक से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि टेंशन की वजह से आंख की रोशनी कम हो रही है.
कुछ दिन में यह अपने आप ठीक हो जायेगी़ इसके बाद उसे वापस भेज दिया गया़ लेकिन इसके कुछ दिन बाद फिर से जब वे वहां पहुंचे, तो बाहर ले जाकर दिखाने को कहा़ इसी बात को लेकर गुरुवार को उसके परिजन वहां पहुंचे और अपने रुपये वापस मांगने लगे़ ग्रामीणों ने कहा कि पटना में इलाज कराने के बाद उसकी आंख की रोशनी सही हो गयी है़ हंगामे के बाद परिजन घर वापस लौट गये़.