गढ़वा : गढ़वा शहर के मङिाआंव रोड स्थित अशोक सिनेमा हॉल के पास कुएं से पिछले 26 जून को एक बच्चे के शव बरामद किये जाने के बाद उसकी पहचान उंचरी निवासी बबलू चंद्रवंशी के पुत्र रंजन चंद्रवंशी(सात वर्ष) के रूप में की गयी है. मृतक के पिता बबलू ने बताया कि पिछले बुधवार की शाम उसका पुत्र घर से खेलने के लिए निकला था.
खेलने के क्रम में वह कुएं में गिर गया. इसकी जानकारी तत्काल लोगों को नहीं मिल पायी, जबकि बच्चे की खोज वह सगे संबंधियों में कर रहा था. अखबार में खबर व फोटो देखने के बाद बच्चे की पहचान की. पुलिस ने बताया कि उसके बच्चे के शव को दफना दिया गया है.