17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना दिलाने के नाम पर मुखिया ने ग्रामीणों से लाखों रुपये वसूले

ग्रामीणों ने कहा वार्ड सदस्य सुर्दशन सिंह व मुखिया को दिये हैं पैसे भवनाथपुर : हरिहरपुर पंचायत के लुका गांव के ग्रामीणों को गाय शेड, राशन कार्ड बनवाने और वृद्धावस्था पेंशन दिलाने के नाम पर मुखिया रंजू देवी और वार्ड सदस्य सुदर्शन सिंह द्वारा लाखों रुपये की अवैध वसूली किये जाने का मामला प्रकाश में […]

ग्रामीणों ने कहा वार्ड सदस्य सुर्दशन सिंह व मुखिया को दिये हैं पैसे

भवनाथपुर : हरिहरपुर पंचायत के लुका गांव के ग्रामीणों को गाय शेड, राशन कार्ड बनवाने और वृद्धावस्था पेंशन दिलाने के नाम पर मुखिया रंजू देवी और वार्ड सदस्य सुदर्शन सिंह द्वारा लाखों रुपये की अवैध वसूली किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जब गाय शेड देने के लिए मुखिया द्वारा तय की गयी समय सीमा समाप्त हो गयी तो इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी उप प्रमुख आलोक सिंह को दी.
उप प्रमुख के समक्ष उक्त पंचायत के ग्रामीणों ने मुखिया रंजू देवी और वार्ड नंबर 11 के वार्ड सदस्य सुदर्शन सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुखिया के निर्देश पर वार्ड सदस्य ने पंचायत के लीलावती कुंवर, आशा देवी, कलावती देवी, कौशल्या देवी, सत्येंद्र सिंह, मुकेश यादव, अखिलेश यादव, नागेन्द्र यादव, नंदकिशोर यादव, देवधारी खरवार सहित करीब डेढ़ दर्जन ग्रामीणों से डेढ़ वर्ष पूर्व गाय शेड दिलाने के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से 4000 से लेकर 5000 हजार रुपये लिये हैं.
पैसे देने के बाद भी जब हमसभी को गाय शेड नहीं मिला तो, हमलोगों ने भवनाथपुर टाउनशिप मुखिया के आवास पर पहुंचकर इसकी जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा कि आपलोगों के दस्तावेज में त्रुटि है. दुबारा सुधार कर दस्तावेज देंगे तो गाय शेड मिल जायेगा. लेकिन डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी भी ग्रामीण को गाय शेड नहीं दिया गया, जब हमलोगों ने मुखिया से पैसा वापस करने की बात करते हैं, तो पैसा वापस करने के नाम पर टाल मटोल कर रही हैं.
ग्रामीणों ने वार्ड सदस्य सुदर्शन से पैसा वापस करने की बात कही तो, उन्होंने कहा कि सभी का पैसा मेरे पास सुरक्षित है और एक सप्ताह के अंदर सभी को एक एक रुपये वापस कर दूंगा. साथ ही ग्रामीण नागेंद्र यादव, नंद केशर यादव ने बताया कि गाय शेड दिलाने के नाम पर मुखिया रंजू देवी ने टाउनशिप स्थित अपने आवास पर बुलाकर वार्ड सदस्य सुदर्शन सिंह के समक्ष हमलोगों से आठ-आठ हजार रुपये लिये हैं, जबकि विद्यामणि देवी ने बताया कि गाय शेड और सरकारी चापानल दिलाने के नाम पर मुखिया ने उससे 15000 हजार रुपये लिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें