गढ़वा : गढ़वा एसएसजेएस नामधारी कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर डेंटल कॉलेज के परीक्षार्थियों के लिए उसी कॉलेज के शिक्षकों को वीक्षक के रूप में लगा दिया गया है. इसका खुलासा तब हुआ, जब नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फिरोज अहमद के साथ आयी टीम ने जांच की.
इस संबंध में पूछे जाने पर नामधारी कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक महेंद्र राम ने कहा कि भूलवश ऐसा हो गया, जिसे सुधार लिया गया है.
भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी. उन्होंने कहा कि चूंकि मंगलवार की परीक्षा में शिक्षक कम थे, इसलिए जल्दबाजी में ऐसी भूल परीक्षा प्रबंधन से हो गयी थी. इस मामले में विश्वविद्यालय के कुलानुशासक एनके तिवारी ने कहा कि इस मामले की जानकारी होने पर उक्त वीक्षकों को तत्काल हटा दिया गया है.
विदित हो कि नामधारी महाविद्यालय में इस समय आरसीआइटी विश्रमपुर व डेंटल कॉलेज के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां कुल 179 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. निरीक्षण के क्रम में कुलपति के साथ डॉ एसएन ओझा, डॉ एनके तिवारी, डॉ बसंत कुमार, डॉ राकेश कुमार सिंह उपस्थित थे.