28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया से एक की मौत

नगरऊंटारी (गढ़वा) : प्रखंड के गरबांध ग्राम में डायरिया थमने का नाम नहीं ले रहा है. गरबांध के भुइयां टोला ग्राम निवासी 13 वर्षीय बिकेश कुमार की मौत डायरिया से सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार डायरिया पीड़ित विकेश कुमार को रविवार की शाम चार बजे पंचायत भवन […]

नगरऊंटारी (गढ़वा) : प्रखंड के गरबांध ग्राम में डायरिया थमने का नाम नहीं ले रहा है. गरबांध के भुइयां टोला ग्राम निवासी 13 वर्षीय बिकेश कुमार की मौत डायरिया से सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार डायरिया पीड़ित विकेश कुमार को रविवार की शाम चार बजे पंचायत भवन में चल रहे चिकित्सा शिविर में इलाज के लिए लाया गया था.

जब विकेश की स्थिति बिगड़ने लगी, तो उसे अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया. विकेश को रविवार की रात 9.30 बजे अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया. इलाज के दौरान अचानक उसकी स्थिति बिगड़ी और सुबह होते ही वह दम तोड़ दिया. गरबांध में विगत 14 जून से ही डायरिया का प्रकोप जारी है. प्रभात खबर द्वारा लगातार डायरिया की खबर प्रकाशित करने पर प्रशासन हरकत में आयी. जिले के उपायुक्त 17 जून को जिले के सिविल सजर्न को डायरिया से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया था. सिविल सजर्न ने 18 जून को गरबांध पहुंच कर डायरिया की स्थिति का जायजा लिया तथा डायरिया नियंत्रित होने तक चिकित्सा दल को पंचायत भवन में रह कर डायरिया पीड़ितों का इलाज करने का निर्देश दिया था. लेकिन 18 जून को चिकित्सा दल शाम में मुख्यालय वापस लौट गयी.

20 जून से चिकित्सा दल गरबांध पंचायत भवन में 24 घंटे कैंप कर रहा है. 21 जून को डायरिया को नियंत्रित कर लिया गया था. गांव से एक दो मरीज ही निकल रहे थे. 21 जून को दिन में एक भी ऐसे रोगी नहीं गये थे, जिन्हें स्लाइन चढ़ाने की जरूरत हो. 22 जून की रात गांव में 14 डायरिया पीड़ित इलाज के लिए पंचायत भवन स्थित कैंप में पहुंचे. जिनमें सुनील कुमार भुइयां, अंशु कुमारी, रंजीत कुमार, बेबी देवी, सुनीता देवी, दुर्गा देवी, राज रंजन कुमारी, यशोदा कुमारी, बुधनी देवी, मुन्नी देवी, कुसनी देवी, सुनील कुमार, फुला देवी व विकेश कुमार के नाम शामिल है.

अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि गरबांध में गंदा पानी पीने से डायरिया हो रहा है. कैंप में चिकित्सक होने की बात पूछे जाने पर उपाधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि रात में डॉक्टर देना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि डॉ नहीं रहने कोई अंतर नहीं पड़ेगा. शिविर में एएनएम व एमपीडब्ल्यू हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें