Advertisement
सुरक्षित वन क्षेत्रों से हो रहा है अवैध पत्थरों का उत्खनन
भवनाथपुर : भवनाथपुर वन क्षेत्र के कैलान एवं करमाही के सुरक्षित वन क्षेत्र के पहाड़ों से पत्थर माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर पत्थरों का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. सुरक्षित वन क्षेत्र के पहाड़ों से निकाले गये पत्थरों का उपयोग भवनाथपुर स्थित कर्पूरी चौक से लेकर कांडी तक दिल्ली की बर्बरी कंस्ट्रक्शन द्वारा 58 […]
भवनाथपुर : भवनाथपुर वन क्षेत्र के कैलान एवं करमाही के सुरक्षित वन क्षेत्र के पहाड़ों से पत्थर माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर पत्थरों का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. सुरक्षित वन क्षेत्र के पहाड़ों से निकाले गये पत्थरों का उपयोग भवनाथपुर स्थित कर्पूरी चौक से लेकर कांडी तक दिल्ली की बर्बरी कंस्ट्रक्शन द्वारा 58 करोड़ की लागत से बनायी जा रही सड़क के चौड़ीकरण में धड़ल्ले से किया जा रहा है.
सड़क निर्माण के संवेदक द्वारा सरेआम अवैध ढंग से पहाड़ों से तोड़े गये पत्थरों को सड़क निर्माण स्थल के पास डंप करवाया जा रहा है. सड़क निर्माण के संवेदक के सह पर पत्थर माफियाओं की उनकी इस अवैध कारोबार का दिन के उजाले में लोगों को भनक न लगे इसलिए रात में पत्थरों की ढुलाई करायी जा रही है़
विदित हो कि प्रखंड के विभिन्न पंचायत अंतर्गत सुरक्षित वन क्षेत्रों के पहाड़ों को पत्थर माफियाओं द्वारा पत्थर उत्खनन कर दोहन करने संबंधी मामला अखबारों में प्रकाशित होने के बावजूद वन विभाग के अधिकारी पत्थर माफियाओं पर नकेल कसने में असमर्थ साबित हो रहे हैं.
काम न आयी टास्क फोर्स : गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए तत्कालीन डीसी डॉ. नेहा अरोड़ा ने 2016 में आला अधिकारियों के साथ बैठक कर पत्थर माफियाओं की गोरखधंधे नकेल लगाने के उद्देश्य से टास्क फोर्स का गठन किया था. टास्क फोर्स का गठन कर छापेमारी तो किया गया लेकिन इस क्षेत्र में पत्थरों की अवैध उत्खनन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध नहीं लग सका.
वन भ्रमण के बाद ही कुछ कह सकेंगे : भवनाथपुर रेंज के रेंजर मुन्ना राम पासवान ने बताया कि कैलान निरीक्षण में गये हुए थे कि पत्थर उत्खनित किये जाने संबंधी मामला कहीं भी मुझे नजर नहीं आया. सुरक्षित वन क्षेत्र से अवैध पत्थर निकाले जाने की मामले को देखने के बाद ही कुछ बता सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement