Advertisement
गढ़वा जिला अंतर स्कूल जूनियर क्रिकेट का लीग मैच, आदित्य बिड़ला और आरके पब्लिक की टीम जीती
गढ़वा : गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गये दो अलग-अलग मैचों में आदित्य बिड़ला स्कूल ने डीएवी मॉडल को रोमांचक मुकाबले में दो रन से व आरके पब्लिक स्कूल ने एसके मेमोरियल को आठ विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. पहले मैच में आदित्य बिड़ला ने पहले बल्लेबाजी […]
गढ़वा : गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गये दो अलग-अलग मैचों में आदित्य बिड़ला स्कूल ने डीएवी मॉडल को रोमांचक मुकाबले में दो रन से व आरके पब्लिक स्कूल ने एसके मेमोरियल को आठ विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया.
पहले मैच में आदित्य बिड़ला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयुष और सत्यम के 18-18 रनो के सहयोग से निर्धारित 12 ओवर में 89 रन बनाये. डीएवी की ओर से ध्रुव कुमार, अशोक एवं सूरज ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किया.
जवाबी पारी खेलने उतरी डीएवी मॉडल की टीम सूरज के 17 और अविनाश के 12 रनों के सहयोग से 87 रन ही बना सकी. टीम को अंतिम गेंद पर 4 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन डीएवी मॉडल के खिलाड़ी दो रन ही बना सके. आदित्य बिड़ला की ओर से अर्पित और राहुल ने दो- दो विकेट प्राप्त किये.
दूसरे मैच मैं एसके मेमोरियल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने रोहित के 21 और सोनू के 12 रनों के सहयोग से निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 95 रन बनाये.
आरके पब्लिक स्कूल की ओर से सूरज एवं अनुज ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किये. जबकि अंकित सौरभ और विकास ने दो दो विकेट लिया. जवाबी पारी खेलने उतरी आरके पब्लिक स्कूल की टीम ने अंकित कुमार के नाबाद अर्धशतक ( 58 रन ) और अनुराग के नाबाद 27 रनों के सहयोग से 7 गेंद शेष रहते दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली.
एसके मेमोरियल की ओर से रोहित ने दो विकेट प्राप्त किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आदित्य बिड़ला के अर्पित को एवं आरके पब्लिक के अंकित कुमार को वार्ड पार्षद दिनेश गौड़ ने प्रदान किया.
इस मौके पर प्रिंस सोनी, अमित उपाध्याय, मनोज तिवारी, किशोर कुमार, राजकुमार, मोहित सिन्हा, रानू तिवारी, राहुल तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement