24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुल्क के नाम पर अधिक वसूली का आरोप

गढ़वा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गढ़वा जिला इकाई ने विभिन्न विद्यालयों में पहुंच कर छात्रों के नामांकन, परीक्षा फार्म एवं एसएलसी आदि देने में ली जानेवाली अधिक राशि की जांच की. जांच के पश्चात परिषद के जिला संयोजक अनुज सिंह ने कहा कि विद्यालय में टीसी देने के लिये 50 रुपये से 200 […]

गढ़वा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गढ़वा जिला इकाई ने विभिन्न विद्यालयों में पहुंच कर छात्रों के नामांकन, परीक्षा फार्म एवं एसएलसी आदि देने में ली जानेवाली अधिक राशि की जांच की. जांच के पश्चात परिषद के जिला संयोजक अनुज सिंह ने कहा कि विद्यालय में टीसी देने के लिये 50 रुपये से 200 रुपये तक छात्रों से वसूला जा रहा है. जबकि संपूरक परीक्षा फार्म भरने में जैक द्वारा निर्धारित शुल्क के अलावा 30 रुपये से लेकर 400 रुपये तक अतिरिक्त लिये जा रहे हैं.

इसी तरह 11वीं में नामांकन के लिए 30 रुपये से 150 रुपये तक लेकर नामांकन फार्म दिया जा रहा है, जो कि नि:शुल्क देने का प्रावधान है. श्री सिंह ने कहा कि नामांकन पंजीयन एवं फार्म भरते समय भी 50 रुपये से 100 रुपये तक छात्रों से अवैध वसूला जा रहा है. इस विषय में जब उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात की, तो उन्होंने आश्वासन दिया कि निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेनेवाले के खिलाफ वे कार्रवाई करेंगे. जिला संयोजक ने कहा कि यदि अवैध वसूली बंद नहीं होती है, तो विद्यार्थी परिषद इसको लेकर आंदोलन करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें