Advertisement
बांध पर पड़ा मिला वृद्ध का शव, हत्या की आशंका
भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कछरवा गांव निवासी बसंत यादव (65वर्ष) की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी़ बसंत का शव सोमवार की सुबह घर से 500 मीटर की दूरी पर बांध पर पाया गया. इस मामले में मृतक के पुत्र अनिल यादव ने अपने पाटीदार के ऊपर जमीन विवाद में अपने पिता की […]
भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कछरवा गांव निवासी बसंत यादव (65वर्ष) की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी़ बसंत का शव सोमवार की सुबह घर से 500 मीटर की दूरी पर बांध पर पाया गया. इस मामले में मृतक के पुत्र अनिल यादव ने अपने पाटीदार के ऊपर जमीन विवाद में अपने पिता की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है.
घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बिनोद कुमार एवं पुलिस निरीक्षक उमेश सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा़ बताया गया कि बसंत यादव रविवार की शाम किसी काम से अपने घर से निकला था़ देर रात तक जब वें घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन शुरू की. परंतु उनका कहीं पता नहीं चला. सोमवार की सुबह जब कुछ ग्रामीण शौच के लिये बांध की तरफ गये, तो देखे कि बांध के उपर बसंत यादव का शव पड़ा हुआ है़
ग्रामीणों ने तत्काल मृतक के परिजनों एवं स्थानीय पुलिस की इसकी सूचना दी़ घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मृतक के पुत्र अनिल यादव ने बताया कि उसके पाटीदार के साथ वर्षो से जमीन विवाद चल रहा था.
जिसको लेकर शनिवार की रात में उसके पाटीदार रामगुलाम यादव, रामावतार यादव, विनय यादव, मोगल यादव, नागेंद्र यादव, प्रमोद यादव, विनय यादव, अमित यादव, प्रेमचंद यादव एवं शिवशंकर यादव उसके घर पहुंचे तथा उन लोगों को धमकी देते हुये बोले कि जमीन विवाद को लेकर कोर्ट में जो केस किये हो, वो केस वापस ले लो नहीं तो तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार देंगे.
अनिल यादव ने कहा कि उसे पूरा विश्वास है कि उपरोक्त लोगों ने ही उसके पिता की हत्या किये है. इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र अनिल यादव ने जमीन विवाद में अपने पिता की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए अपने पाटीदार पर आरोप लगाया है. उसके आरोप पर पुलिस अनुसंधान कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement