Advertisement
प्लास्टिक छोड़ कर मिट्टी के बरतन का करें उपयोग
गढ़वा : झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ के जिला इकाई गढ़वा के तत्वावधान में कार्यकर्ता संगोष्ठी उत्सव गार्डन में आयोजित किया गया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता माटी कला बोर्ड के सदस्य सह संत मरियम आवासीय विद्यालय के निदेशक अविनाश देव ने किया़ संगोष्ठी में जिले के सभी प्रखंड से संगठन के अध्यक्ष व सचिव पहुंचे हुए थे़ […]
गढ़वा : झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ के जिला इकाई गढ़वा के तत्वावधान में कार्यकर्ता संगोष्ठी उत्सव गार्डन में आयोजित किया गया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता माटी कला बोर्ड के सदस्य सह संत मरियम आवासीय विद्यालय के निदेशक अविनाश देव ने किया़ संगोष्ठी में जिले के सभी प्रखंड से संगठन के अध्यक्ष व सचिव पहुंचे हुए थे़ बैठक में शिक्षा, बेरोजगारी व विधानसभा चुनाव 2019 पर विचार-विमर्श किया गया़
बैठक में प्रतिदिन घर में उपयोग में लायी जानेवाले मिट्टी के कुकर, मिट्टी के बॉटल, मिट्टी के तावा, मिट्टी के गलास आदि वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगायी गयी़ साथ ही जनवरी में मिट्टी के बर्तनों की सार्वजनिक प्रदर्शनी लगाने व जिले के पदाधिकारियों द्वारा पंचायत व गांव स्तर पर जाकर संगठन के बारे में लोगों को अवगत कराने का निर्णय लिया गया़
इस अवसर पर मुख्य अतिथि माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव ने कहा कि मिट्टी से लोगों को जोड़ने के लिए लगातार प्रयास करने की जरूरत है़ जब मिट्टी युक्त बरतनों का लोग इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे, तो स्वत: ही देश प्लास्टिक मुक्त बन जायेगा़ उन्होंने कहा कि समाज से बेरोजगारी दूर करने के लिए लोगों को शिक्षित करने की आवश्यकता है़ झारखंड के कुम्हार उचित प्लेटफार्म नहीं मिलने से पलायन कर रहे है़ं पलायन रोकने के लिए समाज की पहल पर गुजरात से लाखों रुपये के मशीन मंगवाये गये है़ं
उसके संचालन व निर्माण से संबंधित प्रशिक्षण 15 दिसंबर से दिया जायेगा़ इस मौके पर झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ के गढ़वा जिलाध्यक्ष योगेंद्र प्रतापति ने कहा कि सभी कुम्हारों को एक सूत्र में बंधना होगा़ तभी समाज का विकास संभव है़ कुम्हारों की राजनीतिक सत्ता में जब तब भागीदारी नहीं होगी, तब तक उनकी समस्याओं की सुध लेनेवाला कोई नहीं होगा़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले में कुम्हारों के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि को बुलाया गया था, लेकिन वे एक बार भी उनके कार्यक्रम में नहीं आये है़ं
इस अवसर पर महासंघ के पलामू कोषाध्यक्ष ललन प्रजापति, गढ़वा सचिव श्यामसुंदर प्रजापति, सुचना प्रभारी विष्णुदेव प्रजापति, मेराल अध्यक्ष कोमल प्रजापति, रमना अध्यक्ष सुदामा प्रजापति, रंका अध्यक्ष अजय प्रजापति, यसवंत प्रजापति, रामबृक्ष प्रजापति, युवराज प्रजापति आदि उपस्थित थे़
एसपी शिवानी तिवारी को कुकर भेंट किया
बैठक के उपरांत गढ़वा एसपी शिवानी तिवारी से मुलाकात कर उन्हें संगठन की ओर से मिट्टी का कुकर भेंट किया गया़ इस मौके पर अविनाश देव एवं जिलाध्यक्ष योगेंद्र प्रजापति ने एसपी को बताया गया कि वे गुजरात से मिट्टी के कुकर, मिट्टी के पानी बॉटल व मिट्टी के ग्लास आदि मंगा कर उसके बारे में लोगों को अवगत करा रहे है़ं इस दौरान एसपी शिवानी तिवारी ने मिट्टी से बननेवाले बरतन आदि के बारे में पूरी जानकारी ली़ इस मौके पर एडीपीओ गढ़वा ओमप्रकाश तिवारी, मंत्री प्रतिनिधि चंचल दुबे, उमेश प्रजापति, अखिलेश प्रजापति आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement