Advertisement
संयोजिका का चयन नहीं होने पर मध्याह्न भोजन बंद
हरिहरपुर : हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझिगावां पूरब में जानबूझकर नये सिरे से संयोजिका चयन नहीं किये जाने के आरोप है. आरोप के मुताबिक इस विद्यालय में गांव की एक ऐसी महिला को संयोजिका के पद पर रखा गया है, जिसके बच्चे उक्त विद्यालय में पढ़ते ही नहीं है. विदित हो कि […]
हरिहरपुर : हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझिगावां पूरब में जानबूझकर नये सिरे से संयोजिका चयन नहीं किये जाने के आरोप है. आरोप के मुताबिक इस विद्यालय में गांव की एक ऐसी महिला को संयोजिका के पद पर रखा गया है, जिसके बच्चे उक्त विद्यालय में पढ़ते ही नहीं है. विदित हो कि इस विद्यालय में 17 जुलाई 2017 को विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव हुआ था.
इसमें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का तो चयन किया गया, परंतु संयोजिका का चयन नहीं किया गया. इसके पूर्व 19 जुलाई 2014 को विद्यालय प्रबंधन समिति की चुनाव में पुष्पा कुंवर को संयोजिका के पद पर चुना गया था. जब इस समिति का कार्यकाल तीन साल पूरा हुआ, तो विभागीय निर्देशानुसार 17 जुलाई 2017 को पुनः अगले तीन साल के लिए प्रबंधन समिति का चुनाव किया गया.
लेकिन इसमें संयोजिका का चयन नहीं किया गया. वर्ष 2017 के चुनाव में अभिभावकों ने यह कहकर पुष्पा कुंवर को विद्यालय प्रबंधन समिति का सदस्य नहीं चुना, क्योंकि उसका बच्चा इस विद्यालय में नहीं पढ़ता था. लेकिन इसके बावजूद पुरानी समिति की संयोजिका पुष्पा कुंवर ही मध्याह्न भोजन का संचालन करा रहा है. इस संबंध में भवनाथपुर बीइइओ राकेश कुमार ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है. मामले की जांच करा कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement