रमकंडा : उग्रवादी संगठन जेजेएमपी ने मंगलवार देर रात करीब 11 बजे जिले के सुदूरवर्ती रमकंडा व भंडरिया थाना क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया. उग्रवादियों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाये जा रहे सड़क निर्माण कार्य में लगे दो रोलर को आग के हवाले कर दिया.
वहीं घटना को अंजाम देने के बाद जेजेएमपी ने हस्तलिखित पर्चा छोड़कर संवेदक को उनसे बिना आदेश लिये निर्माण कार्य नहीं करने की चेतावनी दी है. घटना को अंजाम देने के बाद फायरिंग करते हुये नक्सली निकल गये.घटना की सूचना मिलते ही बुधवार की सुबह रंका डीएसपी विजय कुमार थाना प्रभारी आसित कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की.
खबर के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रमकंडा थाना क्षेत्र के सालेटोंगरी मोड़ से बरवा मोड़ तक करीब 80 लाख रुपये की लागत से बनाये जा रहे सड़क निर्माण स्थल पर देर रात करीब 11 बजे एक मोटरसाइकिल से सवार होकर उग्रवादी पहुंचे थे.जहां उसने पेट्रोल डालकर सड़क निर्माण कार्य में लगे रोलर मशीन में आग लगा दिया, लेकिन रोलर को आंशिक क्षति हुई है. इसके पूर्व भंडरिया थाना क्षेत्र के साधुकुट्टी मोड़ से बायाखुरा करीब 84 लाख की लागत से बन रहे सड़क निर्माण कार्य में लगा एक रोलर मशीन को आग के हवाले कर दिया.
* हस्तलिखित पर्चा छोड़ संवेदक को चेताया
घटना को अंजाम देने के बाद दोनों निर्माण स्थलों पर झारखण्ड जनमुक्ति परिषद के पत्रांक 725 के लेटरपेड पर उग्रवादी संगठन जेजेएमपी ने संवेदक को संगठन से बिना आदेश लिये निर्माण कार्य शुरू नहीं किये जाने की चेतावनी दी है. घटनास्थल से पुलिस से पर्चा को जप्त कर लिया है. बताया जाता है संवेदक द्वारा संगठन को लेवी नहीं दिये जाने को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.
* क्षेत्र में सक्रिय है जेजेएमपी, कई घटनाओं को दे रहा अंजाम
पिछले एक माह से रमकंडा व भंडरिया थाना क्षेत्र में जेजेएमपी पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. वहीं इन दोनों थाना क्षेत्रों में हो रहे निर्माण कार्यों पर लेवी वसूली को लेकर लगातार घटना को अंजाम दिया जा रहा है.पुलिस भी इन्हें पकड़ने के लिये छापेमारी अभियान चला रही है, लेकिन नक्सली पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
मालूम हो कि पिछले दिनों भंडरिया थाना क्षेत्र के बिंदा तिहारो में बन रहे सड़क निर्माण में जेजेएमपी ने पहले निर्माण कार्य पर रोक लगायी.वहीं लेवी नही मिलने पर मुंशी को पीटा. इसके साथ ही तीसरी बार निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचकर वाहनों से चाभी छीन निर्माण बन्द करने की चेतावनी दी. जिसके बाद से जेजेएमपी लगातार घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है.