Advertisement
दो दिवसीय वंशीधर महोत्सव संपन्न, सीएम ने कहा – धैर्य रखें, जल्द मिलेगी 24 घंटे बिजली
गढ़वा : दो दिवसीय वंशीधर महोत्सव के दूसरे व अंतिम दिन यहां पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यक्रम की शुरुआत में बाबा साहेब भीम राव अांबेडकर को याद किया. उन्होंने कहा कि आज संविधान दिवस होने की वजह से सभी को मिल कर संविधान की रक्षा करने व लोकतंत्र को बचाने का संकल्प लेनी चाहिए. […]
गढ़वा : दो दिवसीय वंशीधर महोत्सव के दूसरे व अंतिम दिन यहां पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यक्रम की शुरुआत में बाबा साहेब भीम राव अांबेडकर को याद किया. उन्होंने कहा कि आज संविधान दिवस होने की वजह से सभी को मिल कर संविधान की रक्षा करने व लोकतंत्र को बचाने का संकल्प लेनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने मुंबई के ताज होटल पर हुए हमले की बरसी पर शहीद जवानों को नमन किया.
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में आये दिन देश में कहीं न कहीं आतंकी हमला होता था, लेकिन अब आतंकवाद सिर्फ कश्मीर तक सीमित रह गया है. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आतंकवाद, दंगा-फसाद रूक गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत देश विविधताओं से भरा हुआ है. यहां अलग-अलग बोली, भाषा व धर्म के लोग निवास करते हैं, लेकिन इसके बाद भी यह देश एक है.
उन्होंने कहा कि झारखंड कें सभी धार्मिक व पर्यटन स्थलों का विकास किया जा रहा है, जिससे इस प्रदेश को दुनिया में पहचान मिलेगी और यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि गढ़वा सहित झारखंड की खराब विद्युत व्यवस्था के लिए पूर्व के जनप्रतिनिधि जिम्मेवार हैं. यहां आजादी के 67 सालों में भी ट्रांसमिशन लाइन अपेक्षाकृत नहीं होने की वजह से चाह कर भी बिजली की स्थिति में सुधार नहीं किया जा पाया है.
राज्य में बिजली की कोई कमी नहीं है. इसलिए जरूरत के अनुसार राज्य में बिजली ग्रिड का निर्माण किया जा रहा है. गढ़वा में भी कई ग्रिड का निर्माण किया जा रहा है. ग्रिड के निर्माण के साथ ही 24 घंटे बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि थोड़ा धैर्य रखें 2019 तक बिजली समस्या दूर हो जायेगी.
वंशीधर मंदिर श्रीकृष्ण सर्किट से जुड़ेगा : सांसद
पलामू सांसद बीडी राम ने कहा कि वंशीधर मंदिर को कृष्ण सर्किट से जोड़ने के अलावा इसे केंद्र सरकार के प्रसाद योजना से जोड़ने की भी जरूरत है. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास से इसके लिए प्रयास करने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने गढ़वा जिले की बिजली समस्या दूर करने की मांग भी मुख्यमंत्री से की.
चार साल उपलब्धियों से भरी हुई है
सीपी सिंह इसके पूर्व राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि पलामू में एक वह जमाना भी था, जब यहां के लोग जनप्रतिनिधि को पहचानते व मिले भी नहीं थे. इसलिए संबंधित दल के लोगों के सिर्फ वोट से ही मतलब रहता था. लेकिन भाजपा के सांसद क्षेत्र में हमेशा रहते हैं. पहले यह समझा जाता था कि जनता जब वोट दे देती है, तो विकास करने की क्या जरूरत है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के दिसंबर में चार साल पूरे हो जायेंगे, इन चार सालों में कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है, जो अछूता रह गया हो. उन्होंने कि रांची से मुड़ीसेमर तक फोरलेने पथ का निर्माण किया जा रहा है, इसके प्रथम चरण में रांची से कुडू तक काम किया जा रहा है, यह कार्य जल्द ही पूरा होनेवाला है, इसके बाद आगे के हिस्से में काम शुरू किया जायेगा.
वंशीधर नगर का मान देश दुनिया में बढ़ा है : भानु
भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि वंशीधर नगर नामकरण होने एवं महोत्सव की वजह से नगरऊंटारी का मान देश-दुनिया में बढ़ गया है. श्री शाही ने संबोधन के दौरान वंशीधर की तरह ही राजा पहाड़ी, केतार भगवती मंदिर, सतबहिनी व सुखलदरी जलप्रपात को विकसित करने की मांग मुख्यमंत्री से की.
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की ही तरह यहां के लोगों का दिल भी पवित्र है. इस अवसर पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष सिदेश्वर लाल अग्रवाल, पलामू उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, नगरउंटारी नपं अध्यक्ष विजयालक्ष्मी, गढ़वा नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी, मझिआंव नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, शारदा महेश प्रताप देव, अलखनाथ पांडेय, शारदा महेश प्रताप देव, कामेश्वर कुशवाहा, ओमप्रकाश तिवारी, विनय कुमार चौबे, बबलू दुबे, संतोष केसरी, धनंजय तिवारी, ब्रजेश उपाध्याय, प्रमोद चौबे, शिवकुमार पांडेय, बबलू पटवा, लोजपा नेता अभय पांडेय, कामता प्रसाद आदि उपस्थित थे.
दोनों दिन अनुपस्थित रहे विधायक सत्येंद्रनाथ
वंशीधर महोत्सव के दोनों दिन गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी अनुपस्थित रहे. श्री तिवारी की अनुपस्थिति को लेकर यहां तरह-तरह की चर्चा रही. पहले दिन राज्यपाल के कार्यक्रम के दौरान अनुपस्थित रहने पर यह कयास लगाया जा रहा था कि वे दूसरे दिन मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में जरूर शामिल होंगे, लेकिन दूसरे दिन भी वे अनुपस्थित रहे. जबकि विधायक भानु प्रताप शाही, विधायक सह मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, आलोक चौरसिया तथा राधाकृष्ण किशोर कार्यक्रम में शामिल रहे.
एतेहादुल मुसलेमिन कमेटी ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दो दिवसीय वंशीधर महोत्सव के अंतिम दिन आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्वलित कर किया. इसके पूर्व हैलिकॉप्टर से यहां पहुंचने के बाद रघुवर दास ने वंशीधर मंदिर में पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री ने यहां पहुंचने के बाद कार्यक्रम स्थल पर बनाये गये पर्यटन गैलरी का भी अवलोकन किया. कार्यक्रम स्थल पर एतेहादुल मुसलेमिन कमेटी ने मुख्यमंत्री का माला पहनाकर स्वागत किया.
नवोदय विद्यालय के बच्चे को मिला 51 हजार का चेक
गढ़वा. कार्यक्रम स्थल पर जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से श्रीकृष्ण व राधा पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति की गयी. बच्चों द्वारा की गयी प्रस्तुति पर भावविभोर होकर मुख्यमंत्री रघुवर दास उसे स्टेज पर अपने पास बुलाये तथा उससे परिचय पूछा. इसके पश्चात उन्होंने विद्यार्थी की लगतन को देखते हुए उसे 51 हजार का चेक प्रदान किया. उन्होंने इस प्रस्तुति की काफी सराहना की.
महोत्सव के दौरान सीएम ने दी योजनाअों की सौगात
गढ़वा. वंशीधर महोत्सव के दौरान नगरऊंटारी पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यहां छह विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण तथा छह योजनाओं की आधारशीला रखी. समारोह स्थल पर उन्होंने कुल 325 करोड़ रुपये की योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास व लोकार्पण.
इनमें पाचाडुमर मुख्य पथ से यूपी बॉर्डर भाया परती पथ के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य, खरसोता मोड़ से कसनप तक पथ का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य, रमकंडा-भंडरिया पथ में चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य, भवनाथपुर-पाचाडुमर पथ के किमी 14.50 32 तक सतह नवीनीकरण कार्य, केतार-राजी पथ के किमी 0 से 24.10 तक सतह नविनीकरण कार्य तथा गढ़वा-चिनिया पथ के किमी तीसरे में दानरो नदी पर पहुंच पथ सहित उच्चस्तरीय सेतू निर्माण कार्य का उन्होंने लोकार्पण किया.
जिन योजनाओं का उन्होंने शिलान्यास किया, उनमें एनएच-75 से वंशीधर मंदिर चितविश्राम तक तथा चाना-गरदा पथ के जीरो किमी से 15 किमी तक पुर्ननिर्माण कार्य, विलासपुर से धुरकी भाया बिरबल, खाला, खुटिया, सगमा पथ के जीरो किमी से 31 तक पुन निर्माण कार्य, धुरकी प्रखंड के बालचौरा गांव के पास कनहर नदी में उच्चस्तरीय सेतू निर्माण, गढ़वा-मझिआंव-कांडी-सोन पथ के किमी25.66वें में बांकी नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण तथा भंडरिया-मदगड़ी पथ के जीरो किमी से 15 तक पथ का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य शामिल है.
सीएम का स्वागत
नगरऊंटारी. 24 मिनट लेट से सूबे के मुखिया रघुवर दास पहुंचे हेलीपैड. हेलीपैड पर गार्ड ऑफ ऑनर लेने के पश्चात सभी नेताओं से रू-ब-रू होते हुए मंदिर के लिए प्रस्थान किये. इससे पूर्व सांसद बीडी राम, झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक राधा कृष्ण किशोर, पलामू के विधायक आलोक चौरसिया, भावनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय, भोला चंद्रवंशी, अलखनाथ पांडेय, मुकेश निरंजन सिन्हा, शारदा महेश, वीरेंद्र पांडेय, कृषि सिंह, अरविंद सिंह, भगत सिंह, रवींद्र पासवान, अमित उपाध्याय सहित अन्य भाजपा नेता व नेत्रियों ने बुके व गुलदस्ता देकर सीएम का स्वागत किया.
सीएम ने मंदिर में पूजा-अर्चना की
नगरऊंटारी. श्री वंशीधर महोत्सव कार्यक्रम के समापन में पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास तथा ग्रामीण विकास मंत्री सीपी सिंह वंशीधर मंदिर पहुंचे. वंशीधर मंदिर पहुंचने पर मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक सह पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, ट्रस्टी अध्यक्ष राजेश प्रताप देव ने बुके देकर तथा नगर पंचायत के अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने माला देकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री रघुवर दास तथा ग्रामीण विकास मंत्री सीपी सिंह ने पूजा-अर्चना किया. मंदिर के विद्वान पंडितों ने मुख्यमंत्री को पूजा कराया.
इस मौके पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, ट्रस्टी के अध्यक्ष राजेश प्रताप देव ने मुख्यमंत्री को शॉल ओढ़ा कर तथा वंशीधर की तसवीर भेंट किया. मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना के बाद मंदिर से सटे बाबा भीमराव अांबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंदिर से सटे दोनों अोर मार्ग में खड़े स्थानीय लोगों के पास जाकर हाल-चाल पूछा. मौके पर अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम, मुक्तेश्वर पांडे, अमर नाथ पांडेय, रंजन कुमार, पुष्पा देवी, राजेश पांडेय सहित काफी संख्या में मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement