24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंशीधर महोत्सव में मालिनी की प्रस्तुति पर झूमेंगे लोग

गढ़वा : नगरउंटारी में दूसरे वंशीधर महोत्सव मनाने को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली गयी है़ वंशीधर मंदिर को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से 24 व 25 नवंबर को दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है़ नगरऊंटारी के गोसाईंबाग के मैदान में इस महोत्सव का उद्घाटन 24 नवंबर को […]

गढ़वा : नगरउंटारी में दूसरे वंशीधर महोत्सव मनाने को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली गयी है़ वंशीधर मंदिर को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से 24 व 25 नवंबर को दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है़ नगरऊंटारी के गोसाईंबाग के मैदान में इस महोत्सव का उद्घाटन 24 नवंबर को अपराह्न दो बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे़ जबकि इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में कला संस्कृति, खेलकूद व पर्यटन मंत्री अमर बाउरी, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह तथा स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी उपस्थित रहेंगे़
इसके अलावा गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही तथा डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया भी मौजूद रहेंगे़ कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद बीडी राम करेंगे. मंगलवार को प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए उपविकास आयुक्त नमन प्रियेस लकड़ा ने बताया कि इंवेंट ऑन इडो नामक संस्था को इस पूरे कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेवारी दी गयी है़ उन्होंने बताया कि पहले दिन 24 नवंबर को मुख्यमंत्री अपराह्न एक बजे वंशीधर नगर पहुंचेंगे और वंशीधर मंदिर के दर्शन के पश्चात दो बजे कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे़
वंशीधर महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा वंशीधर से संबंधित डाक टिकट जारी किया जायेगा़ इसके अलावा इसी दौरान नगरऊंटारी का नामकरण वंशीधर नगर करने की औपचारिक अधिसूचना जारी की जायेगी़ डीडीसी ने बताया कि वंशीधर महोत्सव के दौरान पहले दिन पांच बजे तक उद्घाटन सत्र के बाद 10 बजे रात्रि तक सांस्कृतिक आयोजित की जायेगी़ इसमें इंडियन आइडियल फेम सुलेमान द्वारा बांसुरी वादन, इंडियन आइडियल वन के उप विजेता अमित साना द्वारा गायन तथा वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला का आयोजन किया जायेगा़ दूसरे दिन 25 नवंबर को अपराह्न चार बजे से छह बजे तक स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की जायेगी़ पत्रकार वार्ता में डीआरडीए निदेशक ओनिल क्लेमेंट ओड़ेया तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें