Advertisement
142 लाभुकों को दी गयी घर की चाबी
गढ़वा : नगर परिषद गढ़वा के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 142 लाभुकों का गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजन किया गया़ इसका उद्घाटन अध्यक्ष पिंकी केसरी, उपाध्यक्ष मीरा पांडेय तथा अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया़ इसके पश्चात सामूहिक गृह प्रवेश का कार्यक्रम के तहत विधि-विधान के […]
गढ़वा : नगर परिषद गढ़वा के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 142 लाभुकों का गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजन किया गया़ इसका उद्घाटन अध्यक्ष पिंकी केसरी, उपाध्यक्ष मीरा पांडेय तथा अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया़ इसके पश्चात सामूहिक गृह प्रवेश का कार्यक्रम के तहत विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न कराया गया़
मां गढ़देवी मंदिर के पुरोहित राजन पंडित ने पूजा संपन्न करायी़ इसके पश्चात सभी लाभुकों को सांकेतिक रूप से घर की चाबी सौंपी गयी तथा नारियल ,कलश, चुनरी आदि देकर उनका गृह प्रवेश कराया गया़ इस मौके पर बोलते हुए अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कहा कि सरकार की यह योजना अत्यंत महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल है़ किसी भी व्यक्ति का सपना जीवन में एक घर बनाने का होता है, जिसे सरकार पूरा करने का काम कर रही है़
इस अवसर पर उपाध्यक्ष मीरा पांडेय ने गृह प्रवेश में उपस्थित लोगों से अपील की कि ऐसे लाभुक जो इस लाभ से अभी तक वंचित रहे गये हैं, वे भी अपना आवेदन देकर अपना पक्का मकान का सपना पूरा कर सकते है़ं इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, वार्ड पार्षद गजाला सिद्दीकी, नरगिस बानो, रेणु देवी, दिनेश कुमार गौड़, अंजू केसरी, घनश्याम कुमार, विनोद प्रसाद, दुर्गा देवी, कमला देवी, सत्यवती देवी, सविता देवी, रश्मि सिंहा, चंदन देवी, मीरा, कुमारी, ममता देवी, रिंकू कुमारी, स्नेहा देवी, आलोक रंजन, अनिता देवी, नगर प्रबन्धक मुर्तुजा अंसारी, सिटी मिशन मैनेजर मनी मुकट सोरेन, सीएलटीसी के कुमार, पीएमसी इमामुद्दीन अंसारी, कार्यालय सहायक रामनुज प्रसाद, सहायक विकास कुमार, लव कुमार, सुनीता कुमारी, पूजा कुमारी, अरशद अंसारी, विकास दुबे, राम कुमार, शिव भजन कुमार आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement